6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला मोटोरोला फोन हो गया सस्ता, 3000 रुपये तक की बचत का मिल रहा शानदार मौका
एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। मोटोरोला ने बीते साल सितंबर में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 6000mAh बैटरी से लैस फोन Moto G54 लॉन्च किया था। इस फोन को लेकर कंपनी ने नया अपडेट जारी किया है। इस फोन की कीमत में कंपनी ने 3000 रुपये तक की कटौती की है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। मोटोरोला के 6000mAh बैटरी वाले तगड़े फोन पर 3000 रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है।
कौन-सा फोन हुआ सस्ता
दरअसल, हम यहां मोटोरोला के Moto G54 फोन की बात कर रहे हैं। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने बीते साल सितंबर में लॉन्च किया था। फोन को दो वेरिएंट में लाया था।
नए अपडेट के साथ दोनों ही वेरिएंट की कीमत अब कम कर दी गई है।
Moto G54 (8GB Ram+128GB स्टोरेज) फोन को अब 2000 रुपये कम में खरीद सकते हैं। बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये हो गई है।
स्मार्टफोन वेरिएंट |
लॉन्च प्राइस |
कीमत में कटौती |
नई कीमत |
Moto G54 (8GB Ram+128GB स्टोरेज) | 15,999 रुपये | 2000 रुपये | 13,999 रुपये |
Moto G54 (12GB Ram+256GB स्टोरेज) | 18,999 रुपये | 3000 रुपये | 15,999 रुपये |
Moto G54 (12GB Ram+256GB स्टोरेज) फोन को अब 3000 रुपये कम में खरीद सकते हैं। टॉप वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये हो गई है।