Move to Jagran APP

6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला मोटोरोला फोन हो गया सस्ता, 3000 रुपये तक की बचत का मिल रहा शानदार मौका

एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। मोटोरोला ने बीते साल सितंबर में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 6000mAh बैटरी से लैस फोन Moto G54 लॉन्च किया था। इस फोन को लेकर कंपनी ने नया अपडेट जारी किया है। इस फोन की कीमत में कंपनी ने 3000 रुपये तक की कटौती की है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 11 Mar 2024 04:03 PM (IST)
Hero Image
6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला मोटोरोला फोन हो गया सस्ता, चेक करें नई कीमत
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। मोटोरोला के 6000mAh बैटरी वाले तगड़े फोन पर 3000 रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है।

कौन-सा फोन हुआ सस्ता

दरअसल, हम यहां मोटोरोला के Moto G54 फोन की बात कर रहे हैं। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने बीते साल सितंबर में लॉन्च किया था। फोन को दो वेरिएंट में लाया था।

नए अपडेट के साथ दोनों ही वेरिएंट की कीमत अब कम कर दी गई है।

स्मार्टफोन वेरिएंट
लॉन्च प्राइस
कीमत में कटौती
नई कीमत
Moto G54 (8GB Ram+128GB स्टोरेज) 15,999 रुपये 2000 रुपये 13,999 रुपये
Moto G54 (12GB Ram+256GB स्टोरेज) 18,999 रुपये 3000 रुपये 15,999 रुपये
Moto G54 (8GB Ram+128GB स्टोरेज) फोन को अब 2000 रुपये कम में खरीद सकते हैं। बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये हो गई है।

Moto G54 (12GB Ram+256GB स्टोरेज) फोन को अब 3000 रुपये कम में खरीद सकते हैं। टॉप वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये हो गई है।

किन खूबियों के साथ आता है मोटोरोला फोन

प्रोसेसर- मोटोरोला फोन Moto G54 5G में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया गया है।

डिस्प्ले- Moto G54 5G फोन 6.5 इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- Moto G54 5G फोन को कंपनी 8GB+128GB और 12GB/256GB वेरिएंट में पेश करती है।

कैमरा- Moto G54 5G में 50MP+ 8MP का डुअल कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

बैटरी- Moto फोन 6000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

कलर- Moto G54 5G को तीन कलर ऑप्शन Mint Green, Pearl Blue और Midnight Blue में खरीदा जा सकता है।

कहां से करें फोन की खरीदारी

मोटोरोला के इस फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से की जा सकती है।

ये भी पढ़ेंः Realme narzo 70 Pro 5G की लॉन्च डेट से हटा पर्दा, इस दिन करेगा Smartphone धमाकेदार एंट्री