Move to Jagran APP

Moto G62 V/s Moto G72: मोटोरोला के इन दोनों फोन में क्या है अंतर जानिए सभी फीचर्स एक साथ

Moto G62 V/s Moto G72 मोटोरोला के G series के इन दोनों फोन में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं लेकिन दोनों स्मार्टफोन के बीच अंतर क्या है.जानिये सभी फीचर्स विस्तार से और खुद फैसला कीजिए कि दोनों में से कौन सा फोन बेहतर है.

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sat, 29 Oct 2022 06:45 PM (IST)
Hero Image
Moto G62 & Moto G72 photo credit- Motorola India
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola के G Series के यूँ तो कई स्मार्टफोन आते हैं। लेकिन हम आपको आज कंपनी के 2 स्मार्टफोन moto G62 5G और moto G72 के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको दोनों फोन के सभी फीचर्स एक साथ बतायेंगे ताकि आप दोनों फोन के बीच अंतर को समझ सकें। इन दोनों फोन में सबसे बड़ा अंतर यह है कि moto G62 एक 5G स्मार्टफोन है तो वहीँ moto G72 एक 4G स्मार्टफोन है।

Moto G62 5G के खास फीचर

• डिस्प्ले - इस फोन में 6.55 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है जिससे Full HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

• प्रोसेसर – कंपनी ने इस फोन में 2.2 Ghz वाला Qualcomm Snapdragon 695 5G ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।

• कैमरा – मोटो G62 5G में स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा फॉर्मेट दिया गया है। इसमें 50 MP का मेन रियर कैमरा, 8 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का तीसरा मैक्रो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है। वहीं फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

• ओएस – यह फोन लेटेस्ट Android 12 के साथ लॉंच हुआ है।

• रैम और इंटरनल स्टोरेज- यह फोन 6 GB रैम, 128 GB की इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम,128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ ही मेमोरी कार्ड के जरिये 1 TB तक मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है।

• बैटरी- इसमें 5000 MAH की बैटरी लगी हुई है।

• अन्य फीचर्स – अपने नाम अनुसार यह एक 5G फोन है। इसमें Dolby Atmos के फीचर वाले Stereo Speakers लगे हुए हैं। इसके साथ ही ब्लूटूथ, वाई फ़ाई,3.5 mm जैक जैसे सभी फीचर भी शामिल हैं। इसका वजन 184 ग्राम है।

Moto G62 5G की कीमत

फोन के 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये और 8 GB रैम,128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये

Moto G72 के फीचर्स

  • डिस्प्ले- Moto G72 में 6.6 इंच का पोलेड डिस्प्ले मिलता है। फोन में HD+ रेजोल्यूशन के साथ डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
  • प्रोसेसर- इस फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर लगा मिलता है।
  • कैमरा- इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108 MP का मेन बैक कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

  • रैम और मेमोरी- इस फोन में 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
  • बैटरी- मोटोरोला ने फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगाई है। इसके लोए 33W की फास्ट चार्जिंग का फीचर मिलता है।
  • अन्य फीचर्स- यह एक 4G फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर, 3.5 mm जैक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसका वजन 170 ग्राम है।

Moto G72 की कीमत

भारत में Moto G72 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें- Moto X40 जल्द लांच हो सकता है OLED डिस्प्ले के साथ, जानिये सभी लीक फीचर्स