Moto G64 5g: इस दिन लॉन्च होगा 6000 mAh बैटरी से लैस 5G स्मार्टफोन, Motorola कर रहा है बड़ी तैयारी
इस 5G स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगी। यह पहला ऐसा फोन होगा जिसमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 चिपसेट का इस्तेमाल कर रही है। इसमें 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट भी आएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 2400 x 1080 रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ 14 बैंड का सपोर्ट मिलेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Moto g64 5g की लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है। यह फोन 16 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। इस फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 चिपसेट मिलेगा। कंपनी इस फोन को बड़ी बैटरी के साथ लेकर आने वाली है। कंपनी ने दावा किया गया है कि सेगमेंट का यह सबसे फास्टेस्ट स्मार्टफोन होगा।
Moto g64 5g के स्पेसिफिकेशन
Enter a whole new world of entertainment with the new #MotoG64 5G!🌟Its immersive 6.5" Full HD+ display with a 120Hz refresh rate is all you need for a unique visual experience📱💫
Launching 16 Apr @Flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW & all leading retail stores🚀#UnleashTheBeast
— Motorola India (@motorolaindia) April 13, 2024
इस 5G स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगी। यह पहला ऐसा फोन होगा जिसमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 चिपसेट का इस्तेमाल कर रही है। इसमें 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट भी आएगा।
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 2400 x 1080 रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ 14 बैंड का सपोर्ट मिलेगा।
फोन में पावर के लिए 6000 mAh की बैटरी मिलेगी। जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बैक पैनल पर 50MP का OIS कैमरा दिया जाएगा। जबकि 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलेगा।सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में 4G LTE, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.1, NFC, Wi-Fi, GPS और USB टाइप सी पोर्ट दिया जाएगा।
इसमें तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करेगा। इसे IP52 की रेटिंग भी मिलेगी।