5000mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ आने वाले Motorola की आज है पहली सेल, कीमत और फीचर्स भी है खास
मोटोरोला ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन MotoG84 5G को लॉन्च किया है। ये डिवाइस आज यानी 8 सितंबर को सेल पर जा रहा है। इस डिवाइस में कई खास फीचर्स है जिसमें 5000mAh की बैटरी 12GB रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 08 Sep 2023 08:51 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। 1 सितंबर को मोटोरोला ने भारत में Moto G84 5G को लॉन्च किया था। आज ये स्मार्टफोन सेल पर जा रहा है, जिसके तहत कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए कई ऑफर्स ला रही है। ये स्मार्टफोन
सिंगल स्टोरेज ऑप्शन और तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।फीचर्स की बात करें तो इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। बता दें कि ये डिवाइस Moto G82 5G के सक्सेसर के रुप में आ रहा है, जिसे 2022 में रिलीज किया गया था। नया
Moto G84 5G की कीमत और ऑफर्स
- Moto G84 5G के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर कस्टमर्स को 1,000 रुपये की छूट मिल रही थी।
- इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर में भी कस्टमर्स 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इससे फोन की कीमत घटकर 18,999 रुपये हो जाएगी। डिवाइस को आज यानी 8 सितंबर को दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराया जाएगा।
- मोटोरोला मोटो G84 5G को 4 कलर ऑप्शन्स- वीगन लेदर फिनिश, विवा मैजेंटा, मार्शमैलो ब्लू और मिडनाइट ब्लू 3D ऐक्रेलिक ग्लास फिनिश वेरिएंट में पेश किया गया है।
Moto G84 5G के स्पेसिफिकेशंस
- Moto G84 5G में 6.55-इंच फुल-HD+pOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है, जिसमें 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। ये डिवाइस Android 13 पर काम करता है।
- कैमरा की बात करें तो Moto G84 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का सेंसर शामिल है। वही फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।
- बैटरी की बात करें तो इसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसके अलावा फोन में IP54 रेटिंग मिलती है। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।