Move to Jagran APP

Moto One Vision 15 मई को होगा लॉन्च, 48MP कैमरे समेत ये होंगे खास फीचर्स

Moto One Vision की एक लीक सामने आई थी जिसके मुताबिक इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। Moto One Vision को सर्टिफिकेशन वेबसाइट FCC पर पिछले दिनों स्पॉट किया गया था।

By Harshit HarshEdited By: Updated: Sat, 04 May 2019 11:07 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Motorola का अगला स्मार्टफोन Moto One Vision 15 मई को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट ब्राजील में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी अपने कई अन्य डिवाइस को भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वो कौन-कौन से डिवाइस होंगे जो 15 मई को लॉन्च किए जाएंगे। पिछले दिनों ही Moto One Vision की एक लीक सामने आई थी जिसके मुताबिक इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। Moto One Vision को सर्टिफिकेशन वेबसाइट FCC पर पिछले दिनों स्पॉट किया गया था।

अमेजन पर चल रहे समर सेल में OnePlus 6T को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Moto One Vision के साथ ही इस इवेंट में Motorola One Action को भी लॉन्च किया जा सकता है। ये दोनों ही डिवाइस एंड्रॉइड वन प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करेगा। इन दोनों ही डिवाइस में स्टॉक एंड्रॉइड दिया जा सकता है। स्टॉक एंड्रॉइड डिवाइस होने की वजह से इसमें गूगल के लेटेस्ट अपडेट दिए जा सकते हैं। Moto One Vision की जो लीक्स अब तक सामने आई है इसके मुताबिक, इसमें फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेट अप दिया जा सकता है। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है, जबकि सेकेंडरी कैमरे के तौर पर डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Samsung Galaxy A50 में इस्तेमाल होने वाला Exynos 9610 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy A50 को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Motorola One Action की बात करें तो इसे Motorola P40 Note के नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का पंचहोल डिस्प्ले ट्रिपल रियर कैमरा फीचर्स के साथ दिया जा सकता है। इसके बैक में दिए गए तीनों ही कैमरा 12 मेगापिक्सल के हो सकते हैं। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें पंचहोल डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन के बैक में ड्यूल एलईडी फ्लैश भी दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है।

यह भी पढ़ें:
Moto G7 रिव्यू: इन खास फीचर्स की वजह से ये है बेस्ट बजट स्मार्टफोन

Facebook F8: Secret Crush से लेकर Instagram तक, जानें कांफ्रेंस की हर बात

पूरी तरह बदल जाएगा Facebook, जोड़े जाएंगे कई नए फीचर्स