Moto RAZR का रिटेल बॉक्स हुआ स्पॉट, फोल्डेबल डिजाइन के साथ हो सकता है लॉन्च
एक नई रिपोर्ट के मुताबिक नए Moto RAZR का रिटेल बॉक्स लीक हुई है। इसके साथ फोन की एसेसरीज भी दिखाई गई हैं
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 29 Apr 2019 07:24 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Motorola का RAZR स्मार्टफोन फोल्डेबल डिजाइन के साथ कमबैक करने की तैयारी में है। पिछले काफी समय से इस फोन के लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, नए Moto RAZR का रिटेल बॉक्स लीक हुई है। इसके साथ फोन की एसेसरीज भी दिखाई गई हैं। यहां हम आपको इस फोन संबंधित सभी संभावित जानकारी दे रहे हैं। आपको बता दें कि फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ मार्केट में कुछ और स्मार्टफोन्स भी जल्द लॉन्च किए जा सकते हैं।
Moto RAZR के संभावित फीचर्स:लीक्ड रेंडर्स के मुताबिक, इस फोन में ड्यूल स्क्रीन दी जाएगी। इस फोन का साइज छोटा होगा। यह फ्लिप फोन के डिजाइन में आएगा। इसमें बाहर की तरफ एक सिंगल कैमरा मौजूद होगा। वहीं, फोन में iPhone X जैसी नॉच भी दी जाएगी। Moto RAZR मे स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 6.2 इंच की स्क्रीन दी गई होगी। इसका रेजोल्यूयसन 876 x 2142 है। फोन में एक मुख्य डिस्प्ले होगा तो दूसरा आउटर डिस्प्ले। आउटर डिस्प्ले पर बिना फोन को ओपन किए नोटिफिकेशन नजर आ जाएगी।
Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें
फोन का छोटा डिस्प्ले 600x800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आएगा। इस फोन का जो सेकेंडरी डिस्प्ले होगा उसमें कुछ ऐप्स का एक्सेस नहीं दिया जाएगा। साथ ही इस स्क्रीन के साथ पूरी तरह से एंड्रॉइड अनुभव नहीं मिलेगा। छोटी स्क्रीन पर कंपनी की प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स जैसे मोटो डिस्प्ले, मोटो ऐक्शन्स और सेल्फी के लिए मोटो कैमरा ऐप ही काम करेगी। इसके अलावा यह डिस्प्ले स्क्रॉलिंग के लिए ट्रैक पैड के तौर पर काम करेगा। वहीं, फोन में 6 क्विक सेटिंग्ज दी जा सकती हैं।
अगर आप Motorola का स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको Amazon पर अच्छी डील्स मिल सकती हैं। वहीं, अगर आप कंफ्यूज हैं कि आपके लिए Motorola का कौन-सा स्मार्टफोन खरीदना चाहिए तो आप इस लिस्ट को देख सकते हैं। कंपनी इस फोल्डबेल फोन पर मोटो डिस्प्ले ऐप को टेस्ट कर रही है। इसके जरिए क्लॉक, पल्सिंग नोटिफिकेशन्स दिखा सकती है। साथ ही मीडिया प्लेबैक को भी कंट्रोल किया जा सकेगा। इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में 2730 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 27W टर्बोपावर चार्जिंग सपॉर्ट के साथ सकती है।
यह भी पढ़ें:WhatsApp का नया अपडेट जल्द होगा रोलआउट, बदल जाएगी इस अहम फीचर की जगह
Xiaomi Redmi 7 की पहली सेल शुरू, 2400 का कैशबैक समेत 4 वर्ष तक मिलेगा डबल डाटा ऑफरApple ने iPhone का Addiction कम करने वाली 11 ऐप्स को किया रिमूव, जानें क्यों