Move to Jagran APP

16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto X4, जानें क्या होगा खास

मोटोरोला और इनफिनिक्स फोन निर्माता कंपनियां दो नए हैंडसेट बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। जानें इनकी डिटेल्स

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 13 Nov 2017 12:00 PM (IST)
Hero Image
16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto X4, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में दो नए हैंडसेट जल्द ही दस्तक देने की तैयारी में हैं। एक तरफ लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला का X4 स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक इवेंट में पेश किया जाना है। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब पेज या फ्लिपकार्ट पर देखी जा सकती है। वहीं, ट्रांजिशन होल्डिंग ब्रैंड इनफिनिक्स मंगलवार यानी 14 नवंबर को Zero 5 हैंडसेट लॉन्च कर सकता है। इसे दुबई में पेश किया जाएगा। खबरों की मानें तो इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

क्या हो सकते हैं मोटो X4 के फीचर्स:

मोटो X4 एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर कार्य करने वाला सिंगल सिम स्लॉट फोन होगा। हालांकि, यह उम्मीद की जा रही है की इसका भारतीय वैरिएंट ड्यूल सिम सपोर्ट करेगा। इसमें 5.2 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया होगा। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 हो सकता है। इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रगन 630 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ इसमें 3 जीबी रैम दी गई होगी। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जाएगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक के बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर, ड्यूल ऑटोफोकस, पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन को 23,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

Infinix Zero 5 में क्या होगा खास:

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन में एज-टू-एज डिस्प्ले दिया गया होगा। साथ ही इसमें ड्यूल रियर कैमरा भी मौजूद होगा। कीमत की बात करें तो इसे 20,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसमें 6 जीबी रैम भी दी जा सकती है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जाएगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि भारत में अभी तक Infinix Zero सीरीज का कोई हैंडसेट लॉन्च नहीं किया गया है। जबकि भारत के बाहर के Zero 4 और Zero 4 Plus स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा चुके हैं। ऐसे में भारत में इस सीरीज को जल्द ही लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही हैं।

यह भी पढ़ें:

Old is Gold: इन पुराने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट

चीन में ई-कॉमर्स फर्मों ने एक दिन में बेच डाला तीन लाख करोड़ का सामान

ई-कॉमर्स कंपनियां दे रही रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स, जानें