Move to Jagran APP

5000mAh की बैटरी और टॉप क्लास प्रोसेसर वाले Motorola के इस फोन की आज है पहली सेल, अन्य फीचर्स भी है खास

Motorola ने हाल ही में अपने Moto E13 के 128GB वेरिएंट को पेश किया है। इस वेरिएंट की आज पहली सेल है। कस्टमर्स इसे केवल 9000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस के अन्य सभी वेरिएंट पहले से ही खरीदने के लिए उपलब्ध है। बता दें कि नए डिवाइस के सारे फीचर्स पुराने मॉडस के समान है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 16 Aug 2023 12:19 PM (IST)
Hero Image
, moto e13 के इस वेरिएंट की आज है पहली सेस , यहां जानें क्या है ऑफर्स
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोटोरोला ने अपने किफायती Moto e13 स्मार्टफोन को नए स्टोरेज वेरिएंट के साथ रिफ्रेश किया है। मौजूदा दो 64GB स्टोरेज मॉडल के साथ, कस्टमर्स अब 128GB स्टोरेज विकल्प चुन सकते हैं। स्टोरेज में बढ़ोतरी के अलावा, अन्य सभी स्पेसिफिकेशंस समान हैं, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, यूनिसोक T606 SoC और 5,000mAh की बैटरी शामिल है।

भारत में मोटो E13 की कीमत

8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला नया Moto E13 वैरिएंट फ्लिपकार्ट, प्रमुख रिटेल स्टोर और मोटोरोला चैनलों पर 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा। भारत में इसकी बिक्री 16 अगस्त से शुरू होगी।

वहीं इसके बेस 2GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला मिड-टियर विकल्प 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन को ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लैक और क्रीमी व्हाइट रंग में पेश किया है।

मोटो E13 के स्पेसिफिकेशंस

इसमें सेल्फी कैमरे के लिए टियरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले में काफी बेजेल्स हैं, जो 10 हजार रुपये से कम सेगमेंट के स्मार्टफोन में आम है। इसके स्पेसिफिकेशंस सामान्य हैं, मोटो E13 एंड्रॉइड 13 (गो संस्करण) को पेश करता है, जो एंड्रॉइड 13 का एक टोन्ड-डाउन वर्जन है।

मोटो E13 का कैमरा

Moto E13 में पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सल का AI-संचालित कैमरा सिस्टम और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसका कैमरा ऐप एआई-समर्थित सुविधाओं जैसे ऑटो स्माइल कैप्चर, फेस ब्यूटी और पोर्ट्रेट मोड का सपोर्ट करता है। यह Unisoc T606 ऑक्टा-कोर चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें USB-A से USB-C केबल के साथ 10W चार्जर शामिल है।

इसके अलावा इस डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो, डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी, यूएसबी टाइप-सी 2.0 कनेक्टर और ब्लूटूथ 5.0 वायरलेस तकनीक शामिल हैं।

नया मोटो E13 128GB वेरिएंट मोटोरोला द्वारा भारत में Moto G14 लॉन्च करने के कुछ दिनों बाद आया है। यह स्मार्टफोन थोड़ी अधिक जरूरतो वाले बजट-केंद्रित ग्राहकों के लिए भी है।