Motorola Edge 40 बनाम Realme 11 Pro 5G: कैमरा से लेकर परफॉरमेंस तक, जानें दोनों में कौन सा फोन है बेस्ट
Motorola Edge 40 vs Realme 11 Pro 5G इस साल के Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G का भारत में 8 जून को लॉन्च किया गया। मई 2023 में Motorola Edge 40 को भारत में पेश किया गया था। आज हम आपको इन दोनों फोन को कंपेयर करने वाले हैं और बताने वाले हैं कि कौन सा फोन खरीदना आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 07 Oct 2023 03:17 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इस साल के Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G का भारत में 8 जून को लॉन्च किया गया। स्मार्टफोन का कर्व्ड डिस्प्ले 6.7 इंच है और फुल-एचडी+ (1,080 x 2,412) है। 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC प्रोसेसर इसे पावर देता है। Realme 11 Pro 5G स्मार्टफोन में 512GB तक इंटरनल स्टोरेज और 12GB तक रैम है।
मई 2023 में Motorola Edge 40 को भारत में पेश किया गया था। मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 SoC, सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ, डिवाइस को पावर देता है। Motorola Edge 40 स्मार्टफोन के लिए तीन अलग-अलग रंग भी पेश किए गए हैं।
फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल शुरू होगी है ऐसे में कई यूजर्स कंफ्यूज होंगे की इन दोनों स्मार्टफोन में किस फोन को खरीदा जाए। आज हम आपको इन दोनों फोन को कंपेयर करने वाले हैं और बताने वाले हैं कि कौन सा फोन खरीदना आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
Motorola Edge 40 बनाम Realme 11 Pro 5G: भारत में कीमत
Realme 11 Pro 5G की 8GB रैम + 128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत भारत में 23,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वाले 8GB रैम मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। स्मार्टफोन के लिए एस्ट्रल ब्लैक, ओएसिस ग्रीन और सनराइज बेज तीन कलर ऑप्शन में आता हैं।दूसरी ओर, पिछले महीने जारी मोटोरोला एज 40 में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट है और इसकी कीमत 29,999 रुपये है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन- एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू और नेब्यूला ग्रीन देखने को मिलता है।