Move to Jagran APP

Motorola Edge 40 बनाम Realme 11 Pro 5G: कैमरा से लेकर परफॉरमेंस तक, जानें दोनों में कौन सा फोन है बेस्ट

Motorola Edge 40 vs Realme 11 Pro 5G इस साल के Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G का भारत में 8 जून को लॉन्च किया गया। मई 2023 में Motorola Edge 40 को भारत में पेश किया गया था। आज हम आपको इन दोनों फोन को कंपेयर करने वाले हैं और बताने वाले हैं कि कौन सा फोन खरीदना आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 07 Oct 2023 03:17 PM (IST)
Hero Image
Motorola Edge 40 vs Realme 11 Pro 5G: जानें इन दोनों फोन में कौन स फोन है जबरदस्त
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इस साल के Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G का भारत में 8 जून को लॉन्च किया गया। स्मार्टफोन का कर्व्ड डिस्प्ले 6.7 इंच है और फुल-एचडी+ (1,080 x 2,412) है। 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC प्रोसेसर इसे पावर देता है। Realme 11 Pro 5G स्मार्टफोन में 512GB तक इंटरनल स्टोरेज और 12GB तक रैम है।

मई 2023 में Motorola Edge 40 को भारत में पेश किया गया था। मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 SoC, सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ, डिवाइस को पावर देता है। Motorola Edge 40 स्मार्टफोन के लिए तीन अलग-अलग रंग भी पेश किए गए हैं।

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल शुरू होगी है ऐसे में कई यूजर्स कंफ्यूज होंगे की इन दोनों स्मार्टफोन में किस फोन को खरीदा जाए। आज हम आपको इन दोनों फोन को कंपेयर करने वाले हैं और बताने वाले हैं कि कौन सा फोन खरीदना आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

Motorola Edge 40 बनाम Realme 11 Pro 5G: भारत में कीमत

Realme 11 Pro 5G की 8GB रैम + 128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत भारत में 23,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वाले 8GB रैम मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। स्मार्टफोन के लिए एस्ट्रल ब्लैक, ओएसिस ग्रीन और सनराइज बेज तीन कलर ऑप्शन में आता हैं।

दूसरी ओर, पिछले महीने जारी मोटोरोला एज 40 में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट है और इसकी कीमत 29,999 रुपये है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन- एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू और नेब्यूला ग्रीन देखने को मिलता है।

Motorola Edge 40 बनाम Realme 11 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन

दोनों मिड रेंज स्मार्टफ़ोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। Realme 11 Pro 5G के अंदर 100MP का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। डिस्प्ले के टॉप पर पंच-होल स्लॉट के सेंटर में 16MP का सेल्फी कैमरा भी है।

ये भी पढ़ें: 10 हजार से भी कम दाम में मिलेगा 108MP कैमरा और 6GB रैम वाला Realme का ये फोन, जानें ऑफर और कीमत

वहीं मोटोरोला एज 40 के कैमरा सिस्टम में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन में फोटो और वीडियो लेने के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

Motorola Edge 40 बनाम Realme 11 Pro 5G: डिस्प्ले

स्क्रीन की बात करें तो, Realme 11 Pro 5G ट्विन नैनो सिम कार्ड को सपोर्ट करता है और इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी (1,080 x 2,412) कर्व्ड डिस्प्ले है। दूसरी ओर, मोटोरोला एज 40 में 6.55 इंच की फुल-एचडी (2400 x 1080 पिक्सल) पोलेड स्क्रीन है।

Motorola Edge 40 बनाम Realme 11 Pro 5G: प्रोसेसर

Motorola Edge 40 Android 13 पर रन करता है जबकि Realme 11 Pro 5G स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर रन करता है। दोनों फोन ट्विन नैनो सिम कार्ड को सपोर्ट करते हैं। मोटोरोला एज 40 एक डाइमेंशन 8020 SoC चिपसेट के साथ आता है, जबकि Realme डिवाइस एक ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC चिपसेट के साथ आता है।

ये भी पढ़ें: Redmi Diwali Sale: इस दिन से शुरू होगा शाओमी का सबसे बड़ा सेल, इन फोन और डिवाइस पर मिलेगा 50% तक बंपर डिस्काउंट

Motorola Edge 40 बनाम Realme 11 Pro 5G: बैटरी

Realme 11 Pro 5G फोन में आपको 5,000mAh बैटरी देखने को मिलती है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं मोटोरोला एज 40 में 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है ।