Move to Jagran APP

Motorola Edge 50 Neo और Nothing Phone 2a में कौन-सा फोन दमदार, किसे खरीदना अच्छी डील

Motorola Edge 50 Neo वीगन लैदर फिनिश के साथ लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत 25000 रुपये से कम है इस सेगमेंट में पहले से कई फोन मौजूद हैं। लेटेस्ट फोन कई मामलों में Nothing Phone (2a) को टक्कर देता है। ऐसे में अगर आप कन्फ्यूज हैं तो यहां दोनों का कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आपका कन्फ्यूज दूर हो जाएगा।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 17 Sep 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
Motorola Edge 50 Neo और Nothing 2a में कौन-सा फोन बेहतर
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला Edge 50 नियो को भारत में एज सीरीज के पांचवें फोन के रूप में लॉन्च किया गया है। यह MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन के साथ आया है। इसकी कीमत 25,000 हजार से कम है। इस सेगमेंट में पहले से कई फोन मौजूद हैं। Nothing Phone (2a) भी इसी सेगमेंट में पेश किया जाता है। अगर आप दोनों फोन्स के बीच कन्फ्यूज में हैं तो यहां पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं।

Motorola Edge 50 Neo vs Nothing 2a प्राइस

मोटोरोला एज 50 नियो केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट में आया है। इसके 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। जबकि Nothing 2a तीन वेरिएंट में आता है।

  • 8GB/128GB- 23,999 रुपये
  • 8GB/256GB- 25,999 रुपये
  • 12GB/256GB- 27,999 रुपये
कलर- मोटोरोला का फोन Nautical Blue, Latte, Grisaille, Poinciana कलर में आता है। जबकि नथिंग ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन 

स्पेक्स Motorola Edge 50 Neo
Nothing 2a
डिस्प्ले 6.7 इंच 1.2K pOLED, 120Hz 6.7 इंच FHD+ AMOLED, 120Hz
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300 MediaTek Dimensity 7200
कैमरा 50MP+13MP+10MP 50MP+50MP 
बैटरी और चार्जिंग 4300 mAh, 68W 5,000 mAh, 45W
ओएस एंड्रॉइड 14 एंड्रॉइड 14
कलर्स Nautical Blue, Latte, Grisaille, Poinciana ब्लैक, व्हाइट, ब्लू कलर
स्टोरेज 8GB/12GB रैम, 256GB स्टोरेज 8GB/12GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज

डिजाइन

मोटोरोला एज 50 नियो का डिजाइन एज 50 सीरीज के दूसरे फोन की तरह ही है। इसमें पीछे की तरफ वीगन लैदर फिनिश है जो चार पैनटोन-सर्टिफाइड कलर्स में आता है। इसे पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP68 रेटिंग मिली हुई है। दूसरी तरफ नथिंग फोन 2a क्लासिक ट्रांसपेरेंट बैक डिजाइन के साथ आता है। फोन (2a) में ग्लिफ इंटरफेस के लिए केवल तीन स्ट्रिप्स हैं। इसके अलावा फोन को IP54 की रेटिंग मिली हुई है। 

डिस्प्ले

दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की स्क्रीन है, नथिंग फोन (2a) का एमोलेड पैनल मोटोरोला एज 50 नियो पर pOLED की तुलना में बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी प्रदान करता है। मोटोरोला एज 50 नियो के कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की तुलना में नथिंग फोन (2a) में खरोंच और टूट-फूट से बेहतर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा है।

बैटरी और चार्जिंग

मोटोरोला एज 50 नियो में 68 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी है। जबकि नथिंग फोन (2a) में 5,000mAh है। ये 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें- 50MP कैमरा से लैस Motorola Edge 50 Neo भारत में हुआ लॉन्च, चेक करें दाम