Motorola Edge 50 Ultra 5G की पहली सेल हुई लाइव, इतने रुपये की कर सकते हैं बचत
Motorola Edge 50 Ultra 5G की पहली सेल लाइव हो चुकी है। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से लाइव हो चुकी है। ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो फोन को फ्लिपकार्ट से चेक कर सकते हैं। फोन की खरीदारी पर 5000 रुपये का बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। बता दें मोटोरोला का यह फोन 18 जून को लॉन्च हुआ था।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने पिछले दिनों ही अपने ग्राहकों के लिए Motorola Edge 50 Ultra 5G फोन लॉन्च किया है। आज यानी 24 जून को इस फोन की पहली सेल लाइव हो चुकी है।
अगर आप भी एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मोटोरोला के इस फोन के स्पेक्स और कीमत को लेकर डिटेलस्ट चेक कर सकते हैं-
Motorola Edge 50 Ultra 5G की कितनी है कीमत
Motorola Edge 50 Ultra 5G फोन को कंपनी सिंगल वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश करती है। फोन की कीमत की बात करें तो डिवाइस 54999 रुपये में लॉन्च हुआ है।
हालांकि, पहली सेल में मोटोरोला के इस फोन को 50 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है।The #EffortlesslyIntelligent motorola edge 50 ultra is finally here. It has amazing features like AI Magic Canvas, World’s 1st Real wood finish phone, 144Hz 3D Curved Display. Starting at just ₹49,999*, Buy Now @flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo & all leading retail store. pic.twitter.com/FkQE2DXWMv
— Motorola India (@motorolaindia) June 24, 2024
मोटोरोला फोन पर 5 हजार रुपये की कैसे करें बचत
मोटोरोला के इस फोन पर 5 हजार रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है। फोन बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।HDFC Bank Credit Card से नॉन-ईएमआई ट्रांजेक्शन करते हैं तो 5000 रुपये का सीधा डिस्काउंट पा सकते हैं। फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जा सकती है।फोन Nordic Wood, Forest Grey और Peach Fuzz कलर ऑप्शन के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है।
ये भी पढ़ेंः Motorola Razr 50 Ultra की जल्द होगी भारत में एंट्री, लॉन्च से पहले अमेजन पर मिली ये डिटेल