moto ai की खूबियों वाला फोन Motorola edge 50 ultra इस दिन होगा लॉन्च, तगड़े कैमरा के साथ लेगा एंट्री
मोटोरोला अपने भारतीय ग्राहकों के लिए edge 50 ultra लाॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने Motorola edge 50 ultra की लॉन्च डेट को लेकर जानकारियां दे दी हैं। कंपनी ने इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर जारी किया है।Motorola edge 50 ultra स्मार्टफोन को कंपनी 18 जून को लॉन्च कर रही है। कंपनी का नया फोन moto ai की खूबियों से लैस होगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला अपने भारतीय ग्राहकों के लिए edge 50 ultra लाॉन्च कर रहा है।
इसी कड़ी में कंपनी ने Motorola edge 50 ultra की लॉन्च डेट को लेकर जानकारियां दे दी हैं। कंपनी ने इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर जारी किया है।
कब लॉन्च हो रहा है edge 50 ultra
Motorola edge 50 ultra स्मार्टफोन को कंपनी 18 जून को लॉन्च कर रही है। कंपनी का नया फोन moto ai की खूबियों से लैस होगा।
Motorola edge 50 ultra स्मार्टफोन को कंपनी AI पावर्ड टेलीफोटो ओआईएस कैमरा के साथ ला रही है। कंपनी का दावा है कि नए मोटोरोला फोन से 100 टाइम्स एआई सुपर जूम की सुविधा मिलेगी।Enjoy the beauty of nature with real wood that has been FSC certified & is imbued with natural fragrance. Its IP68 water resistance is designed for spills.
Launching 18 Jun @Flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo & leading retail stores#EffortlesslyIntelligent #MotorolaEdge50Ultra pic.twitter.com/0UFbolAnP2
— Motorola India (@motorolaindia) June 10, 2024
क्यों खास है Motorola edge 50 ultra स्मार्टफोन
Motorola edge 50 ultra स्मार्टफोन को कंपनी एआई पावर्ड कैमरा सिस्टम के साथ ला रही है। एआई की खूबियों के साथ फोन से बेस्ट क्वालिटी पिक्चर क्लिक करने में मदद मिलने वाली है-
- मोटोरोला के इस फोन से ब्राइट फोटो क्लिक की जा सकेंगी।
- नया मोटोरोला फोन छोटी से छोटी डिटेल को कैप्चर कर सकेगा।
- फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आ रहा है, फोन की मदद से Hi res सेल्फी क्लिक करने में मदद मिलेगी।
- मोटोरोला के इस फोन से सिंगल की जगह मल्टीपल फोकस पॉइंट की सुविधा मिलेगी।
- edge 50 ultra स्मार्टफोन की मदद से यूजर को परफेक्ट पोर्ट्रेट कैप्चप करने में मदद मिलेगी।