Move to Jagran APP

moto ai की खूबियों वाला फोन Motorola edge 50 ultra इस दिन होगा लॉन्च, तगड़े कैमरा के साथ लेगा एंट्री

मोटोरोला अपने भारतीय ग्राहकों के लिए edge 50 ultra लाॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने Motorola edge 50 ultra की लॉन्च डेट को लेकर जानकारियां दे दी हैं। कंपनी ने इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर जारी किया है।Motorola edge 50 ultra स्मार्टफोन को कंपनी 18 जून को लॉन्च कर रही है। कंपनी का नया फोन moto ai की खूबियों से लैस होगा।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 10 Jun 2024 03:43 PM (IST)
Hero Image
moto ai की खूबियों वाला फोन Motorola edge 50 ultra इस दिन होगा लॉन्च
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला अपने भारतीय ग्राहकों के लिए edge 50 ultra लाॉन्च कर रहा है।

इसी कड़ी में कंपनी ने Motorola edge 50 ultra की लॉन्च डेट को लेकर जानकारियां दे दी हैं। कंपनी ने इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर जारी किया है।

कब लॉन्च हो रहा है edge 50 ultra

Motorola edge 50 ultra स्मार्टफोन को कंपनी 18 जून को लॉन्च कर रही है। कंपनी का नया फोन moto ai की खूबियों से लैस होगा।

Motorola edge 50 ultra स्मार्टफोन को कंपनी AI पावर्ड टेलीफोटो ओआईएस कैमरा के साथ ला रही है। कंपनी का दावा है कि नए मोटोरोला फोन से 100 टाइम्स एआई सुपर जूम की सुविधा मिलेगी।

क्यों खास है Motorola edge 50 ultra स्मार्टफोन

Motorola edge 50 ultra स्मार्टफोन को कंपनी एआई पावर्ड कैमरा सिस्टम के साथ ला रही है। एआई की खूबियों के साथ फोन से बेस्ट क्वालिटी पिक्चर क्लिक करने में मदद मिलने वाली है-

  • मोटोरोला के इस फोन से ब्राइट फोटो क्लिक की जा सकेंगी।
  • नया मोटोरोला फोन छोटी से छोटी डिटेल को कैप्चर कर सकेगा।
  • फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आ रहा है, फोन की मदद से Hi res सेल्फी क्लिक करने में मदद मिलेगी।
  • मोटोरोला के इस फोन से सिंगल की जगह मल्टीपल फोकस पॉइंट की सुविधा मिलेगी।
  • edge 50 ultra स्मार्टफोन की मदद से यूजर को परफेक्ट पोर्ट्रेट कैप्चप करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः कहानी मोटोरोला की: दो भाईयों की मेहनत का नतीजा है स्मार्टफोन कंपनी, ऐसे शुरू हुआ था सफर...

मोटोरोला के इस फोन को ग्राहक दो कलर ऑप्शन सिलीकॉन वीगन लेदर और फोरेस्ट ग्रे में खरीद सकेंगे। यह फोन अंडर वॉटर प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है।

मोटोरोला का यह नया फोन Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट और 12+512GB स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है। फोन 125वॉट टर्बो पावर चार्जिंग के साथ लाया जा रहा है।