Move to Jagran APP

Motorola Edge 50 vs OnePlus Nord 4: 30 हजार रुपये से कम कीमत में कौन-सा स्मार्टफोन है बेस्ट ऑप्शन

Motorola Edge 50 और OnePlus Nord 4 दोनों ही लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं। दोनों ही फोन 30000 रुपये की बजट रेंज में आते हैं। ऐसे में यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है कि इन दोनों में कौन सा फोन बेस्ट है। मोटोरोला के फोन में 5000 mAh की बैटरी है तो दूसरे में 100w चार्जिंग वाली 5500mAh की बैटरी है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 02 Aug 2024 06:48 PM (IST)
Hero Image
Motorola Edge 50 और OnePlus Nord 4 दोनों में कौन सा फोन बेस्ट
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने हाल ही में अपनी Edge सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। Motorola Edge 50 के नाम से लाए फोन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। दूसरी तरफ इसी सेगमेंट में OnePlus Nord 4 भी मार्केट में आया है। ये दोनों स्मार्टफोन बहुत से स्पेक्स के मामले में एक जैसे ही हैं तो कुछ फीचर्स के लिहाज से इनमें अंतर है। ऐसे में यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है। हम यहां दोनों ही लेटेस्ट स्मार्टफोन्स का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं।

डिस्प्ले में कौन सा फोन बेस्ट

Edge 50 में 6.6 इंच की 1.5k P-OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसे गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है। दूसरी तरफ OnePlus Nord 4 6.74 इंच की 1.5K कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। यह 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

मोटोरोला के स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7 Gen 1 AE चिपसेट लगाया गया है। इसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वनप्लस नॉर्ड में Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर है, जिसे 16GB रैम और 512 GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

मोटोरोला या वनप्लस किसका कैमरा बेस्ट

Edge 50 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलती है, जिसमें 50MP प्राइमरी OIS कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। OnePlus Nord 4 में OIS के साथ 50MP+8MP कैमरा सेटअप दिया गया है। वनप्लस नॉर्ड में 16MP का सेल्फी सेंसर है, जबकि मोटोरोला के फोन में 32MP का सेंसर है।

बैटरी और चार्जिंग

आखिर में बात करते हैं बैटरी की। मोटोरोला एज 50 में 5000mAh की बैटरी है जो 68 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं, वनप्लस नॉर्ड 4 में 5500mAh की बैटरी है जो 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

ये भी पढ़ें- Motorola Edge 50 Launched: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ मोटोरोला फोन, चेक करें दाम

कीमत और स्टोरेज वेरिएंट

OnePlus Nord 4

स्टोरेज वेरिएंट प्राइस
8GB रैम+128GB 29,999 रुपये
8GB रैम+256GB स्टोरेज  32,999 रुपये
12GB रैम+256GB स्टोरेज  35,999 रुपये
Motorola Edge 50

8GB+256GB 25,999 रुपये

स्पेसिफिकेशन्स का फुल कंपेरिजन 

स्पेक्स Motorola Edge 50
OnePlus Nord 4
डिस्प्ले 6.6 इंच, 120hz 1.5k P-OLED 6.74 इंच 1.5K कर्व्ड एमोलेड
प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 1 AE Snapdragon 7+ Gen 3
बैक कैमरा 50MP+13MP+10MP 50MP+8MP
सेल्फी 32MP 16MP
बैटरी 5000 mAh 5500 mAh
चार्जिंग 68W 100W
ओएस एंड्रॉइड 14 एंड्रॉइड 14
कलर

Jungle Green, Pantone Peach Fuzz, Koala Grey

ऑब्सिडियन मिडनाइट, मर्करियल सिल्वर और ओसिस ग्रीन
कीमत शुरू 25,999 रुपये  29,999 रुपये
ये भी पढ़ें- 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी वाले OnePlus स्मार्टफोन की ओपन सेल आज से, 3000 रुपये तक का मिलेगा डिस्काउंट