Move to Jagran APP

Motorola Razr 40 Ultra और Edge 40 Neo नए कलर ऑप्शन में लॉन्च, कंपनी ने किया टीज; जानें कीमत

मोटोरोला इंडिया ने देश में इस नए कलर वेरिएंट की उपलब्धता को टीज किया है। मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के एकमात्र 8GB + 256GB वैरिएंट की भारत में कीमत 79999 रुपये है और ये और अमेजन के माध्यम से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने घोषणा की कि हैंडसेट Peach Fuzz कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे जो पैनटोन का 2024 कलर ऑफ द ईयर है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 08 Dec 2023 05:00 PM (IST)
Hero Image
Motorola Razr 40 Ultra और Edge 40 Neo स्मार्टफोन अब Peach Fuzz कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola Razr 40 Ultra और Motorola Edge 40 Neo को इस साल की शुरुआत में कई बाजारों में लॉन्च किया गया था। रेजर 40 अल्ट्रा को शुरुआत में इनफिनिट ब्लैक और वीवा मैजेंटा शेड्स में लॉन्च किया गया था। नवंबर में फोन में तीसरा ग्लेशियर ब्लू कलरवे जोड़ा गया था।

दोनों फोन अब चुनिंदा क्षेत्रों में नए कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं। कंपनी ने घोषणा की कि हैंडसेट Peach Fuzz कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे, जो पैनटोन का 2024 कलर ऑफ द ईयर है। रेजर 40 अल्ट्रा और एज 40 नियो दोनों का नया वेरिएंट कंपनी की यूरोप वेबसाइट पर लिस्ट है।

नए कलर वेरिएंट पे पेश हुआ मोटो का ये फोन

मोटोरोला इंडिया ने देश में इस नए कलर वेरिएंट की उपलब्धता को टीज किया है। मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के एकमात्र 8GB + 256GB वैरिएंट की भारत में कीमत 79,999 रुपये है और ये और अमेजन के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: boAt Lunar Pro LTE स्मार्टवॉच Jio eSIM सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

दूसरी ओर, मोटोरोला एज 40 नियो 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए कीमत 22,999 रुपये है, जबकि हाई-एंड 12GB + 256GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट के साथ-साथ आधिकारिक भारत वेबसाइट पर 24,999 रुपये में लिस्ट है।

Motorola Razr 40 Ultra की खूबियां

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा 4nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट और 30W वायर्ड और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,800mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 6.9 इंच का फुल-एचडी+ पोलेड इनर डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज तक है, साथ ही 3.6 इंच की पोलेड कवर स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1,056 x 1,066 पिक्सल है, रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है। फोल्डेबल फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है।

ये भी पढ़ें: सरकार ने संसद में 5G रोलआउट पर दिया खास अपडेट, यहां जानें सारी जरूरी डिटेल