Motorola देने जा रहा भारतीय ग्राहकों को नई सौगात, जल्द लॉन्च होगा एक बजट Smartphone
मोटोरोला ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 6000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च किया है। जी हां हम यहां Motorola G24 Power की बात कर रहे हैं। कंपनी का यह फोन एक बजट डिवाइस है। इसी कड़ी में भारतीय ग्राहकों को कंपनी की ओर से एक और नया स्मार्टफोन पेश किया जाने वाला है। अपकमिंग फोन भी एक बजट फोन हो सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 6000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च किया है।
जी हां हम यहां Motorola G24 Power की बात कर रहे हैं। कंपनी का यह फोन एक बजट डिवाइस है। इसी कड़ी में भारतीय ग्राहकों को कंपनी की ओर से एक और नया स्मार्टफोन पेश किया जाने वाला है।
दरअसल, मोटोरोला ने अपने एक्स हैंडल पर एक नए फोन को लेकर टीजर जारी किया है। इस टीजर के साथ ही नए फोन को लाने जाने की जानकारी कन्फर्म हुई है।
हालांकि, मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है।
Moto G04 की हो रही एंट्री (संभावित)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोटोरोला का अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G04 हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने इस फोन को हाल ही में यूरोप में पेश किया है।The clock is ticking!!!
The time to stun the world has arrived.
Stay Tuned. pic.twitter.com/IyUzTgLq42
— Motorola India (@motorolaindia) February 8, 2024
कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में नया फोन Green, Blue, Black, और Orange कलर ऑप्शन में नजर आया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी भारतीय ग्राहकों को Moto G04 का ही तोहफा देने जा रही है।