Move to Jagran APP

Motorola ला रहा एक नया Smartphone, 3 जुलाई को होगा लॉन्च?

मोटोरोला अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Razr 50 Ultra लॉन्च कर रहा है। इस फोन की लॉन्च डेट 4 जुलाई रखी गई है। हालांकि इससे पहले ही कंपनी ने एक और फोन को लेकर नया अपडेट जारी किया है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन का लैंडिंग पेज तैयार हुआ है। मोटोरोला का यह नया डिवाइस 3 जुलाई को लाया जा रहा है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 01 Jul 2024 09:21 AM (IST)
Hero Image
Razr 50 Ultra से पहले मोटोरोला के एक नए फोन की होगी एंट्री
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 4 जुलाई को Razr 50 Ultra लॉन्च कर रहा है।

इस फोन के की स्पेक्स को लेकर भी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। इसी बीच मोटोरोला ने एक और फोन को लेकर अपडेट जारी किया है।

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन को लेकर एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज तैयार किया गया है। फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की गई है।

All Eyes On You के लिए तैयार हैं आप?

मोटोरोला ने इस लैंडिंग पेज को Are You Ready To Get All Eyes On You? सवाल पूछने के साथ तैयार किया है। ठीक इस सवाल के नीचे जानकारी दी गई है कि मोटोरोला की ओर से नया फोन 3 जुलाई को लाया जा रहा है।

4 जुलाई को लॉन्च होगा Razr 50 Ultra

4 जुलाई को लाया जा रहा मोटोरोला का नया फोन AI और गूगल जेमिनी इंटीग्रेशन के साथ आएंगे। कंपनी ने इस नए फोन को डेडिकेटेड लैंडिंग पेज तैयार किया है। साथ ही इस नए फोन को लेकर आधिकारिक एक्स हैंडल से कई पोस्ट भी किए हैं।

ये भी पढ़ेंः 50MP कैमरा और 12GB रैम वाला Motorola का ये फोन इस दिन लेगा भारत में एंट्री, कमाल के होंगे फीचर्स

किन खूबियों के साथ आ रहा है Razr 50 Ultra

दरअसल, भारत में लॉन्च करने से पहले ही कंपनी इस फोन को चीन और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। भारतीय वेरिएंट के लिए भी कंपनी कुछ स्पेक्स को कंफर्म कर चुकी है-

  • मोटोरोला फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
  • मोटोरोला का यह फोन ओआइएस के साथ 50MP मेन सेंसर के साथ लाया जा रहा है।
  • मोटोरोला का फोल्डेबल फोन 4-इंच (1,080 x 1,272 पिक्सल) pOLED कवर डिस्प्ले के साथ आ रहा है।
  • फोन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ लाया जा रहा है।
  • Razr 50 Ultra को कंपनी Midnight Blue, Spring Green और Panton Peach Fuzz कलर में ला रही है।