₹20,000 से कम कीमत वाले Motorola One Vision की पहली सेल Flipkart पर शुरू
Motorola One Vision की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो गई है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 27 Jun 2019 11:58 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने कुछ ही समय पहले One Vision हैंडसेट लॉन्च किया था। इस फोन को 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। यह इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इस फोन की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो गई है। इस दौरान कई ऑफर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है।
Motorola One Vision की कीमत और ऑफर्स: जैसा की हमने बताया इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसे ब्रोंज ग्रेडिएंट और सफायर ग्रेडिएंट कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो फोन को No cost EMI के साथ खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ किया जाएगा। इस फोन को 17,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Motorola के अन्य स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां।
Motorola One Vision के फीचर्स: यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। साथ ही एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर सैमसंग Exynos 9609 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें माली G72 MP3 GPU दिया गया है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। फोन में IP52 सर्टिफिकेशन भी मौजूद है।
कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।Oppo F11 Pro Avengers Edition को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें:8Mbps तक स्पीड और 3GB तक डेली डाटा के साथ BSNL पेश करेगा ये तीन नए प्लान्स
Amazon Prime Day 2019 सेल 15 जुलाई से होगी शुरू, जानें इस इवेंट में क्या होगा खास80 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़कर Reliance Jio ने एक बार फिर Bharti Airtel और Vodafone Idea को पछाड़ालोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप