Motorola P40 Power चार कैमरे के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च
Motorola P40 Power या Motorola P40 Note को जल्द लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर लीक हुई है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Lenovo की स्वामित्व वाली कंपनी Motorola अपने पहले क्वॉड कैमरे वाले स्मार्टफोन Motorola P40 Power या Motorola P40 Note को जल्द लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर लीक हुई है। लीक हुई तस्वीर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसे अभी टीज नहीं किया है। लीक हुई तस्वीर एक CAD रेंडर इमेज है।
रेंडर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। एक और लीक के मुताबिक, इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा, जबकि इसके फ्रंट में पंच होल या पिन होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन के बैक में ड्यूल एलईडी फ्लैश भी दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है।
एक और रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बैक में दिए गए तीनों ही कैमरा 12 मेगापिक्सल के हो सकते हैं। हाल ही में कंपनी के एक और स्मार्टफोन Motorola One Vision के बारे में भी जानकारी सामने आई है। इस स्मार्टफोन के बैक में इस साल लॉन्च हुए अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की तरह ही इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
Motorola Moto One Vision के संभावित फीचर्स
सर्टिफिकेशन वेबसाइट FCC पर लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Motorola Moto One Vision में 6.21 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें सैमसंग एक्जीनॉस 9610 एसओसी (सिस्टम ऑन चिप) प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन 3,500 एमएएच की बैटरी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। फोन एंड्रॉइड वन प्लेटफॉर्म पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसका मतलब साफ है कि फोन में एड्रॉइड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। इस फोन का सीधा मुकाबला Xiaomi और Vivo के मिड और बजट स्मार्टफोन्स से होगा। Moto One Vision की कीमत क्या होगी इसके बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है।