कल शुरू होगी Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 की पहली सेल, इन ग्राहकों को मिलेगा 7000 रुपये का डिस्काउंट
Motorola Razr 40 Ultra and Razr 40 First Sale मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा और Motorola Razr 40 की सेल कल यानी 15 जून को दोपहर 1201 बजे से शुरू होगी। ये मोटोरोला इंडिया वेबसाइट के माध्यम से भी खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ई-कॉमर्स वेबसाइट आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा की खरीद पर 7000 रुपये की तत्काल छूट दे रही है। (फोटो-Motorola)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 14 Jul 2023 07:35 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 भारत में पहली बार शनिवार (15 जुलाई) को अमेज़न प्राइम डे सेल 2023 के दौरान सेल के लिए उपलब्ध होंगे। मोटोरोला के नए क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित MyUX पर बॉक्स से बाहर चलते हैं और क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन SoCs चिपसेट से लैस हैं।
इनमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच OLED LTPO इनर पैनल हैं। मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 3,800mAh की बैटरी है जबकि रेज़र 40 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,200mAh की बैटरी है।
Motorola Razr 40 Ultra, Razr 40 की भारत में कीमत
भारत में मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा की कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 89,999 रुपये निर्धारित की गई है। यह इनफिनिट ब्लैक और विवा मैजेंटा कलर ऑप्शन में आता है। दूसरी ओर, मोटोरोला रेज़र 40 की कीमत सिंगल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 59,999 रुपये है। इसे सेज ग्रीन, समर लिलैक और वेनिला क्रीम कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Motorola Razr 40 Ultra, Razr 40 लॉन्च ऑफर
मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा और Motorola Razr 40 की सेल अमेजन प्राइम डे सेल 2023 के दौरान 15 जून को 12:01 बजे IST से शुरू होगी। ये मोटोरोला इंडिया वेबसाइट के माध्यम से भी खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। अमेजन ने फिलहाल प्रो मॉडल को कमिंग सून टैग के साथ लिस्ट किया है।ई-कॉमर्स वेबसाइट आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा की खरीद पर 7,000 रुपये की तत्काल छूट दे रही है। एसबीआई कार्ड ग्राहक 6,250 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।