मोटोरोला के फ्लिप फोन Motorola razr 50 की आज लाइव होगी पहली सेल, मिलेगा 10 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट
मोटोरोला (Motorola) ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 9 सितंबर को एक नया फ्लिप फोन Motorola razr 50 लॉन्च किया है। आज यानी 20 सितंबर को इस न्यूली लॉन्च फोन की पहली सेल लाइव हो रही है। इस फोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर बनाया गया है। फोन की खरीदारी आज दोपहर 12 बजे से सेल में की जा सकेगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 9 सितंबर को एक नया फ्लिप फोन Motorola razr 50 लॉन्च किया है। आज यानी 20 सितंबर को इस न्यूली लॉन्च फोन की पहली सेल लाइव हो रही है। इस फोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर बनाया गया है। फोन की खरीदारी आज दोपहर 12 बजे से सेल में की जा सकेगी। बता दें, मोटोरोला का यह फोन 3.6 इंच की एक्सटर्नल एमोलेड डिस्प्ले और 6.9 इंच की फुल एमोलेड 120hz डिस्प्ले के साथ आता है। मोटोरोला फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। आज सेल में फोन की खरीदारी कम दाम पर करने का मौका मिल रहा है।
Motorola razr 50 के स्पेक्स
प्रोसेसर- नया मोटोरोला फोन Octa-core Mediatek Dimensity 7300X (4 nm) चिपसेट और Mali-G615 MC2 के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- मोटोरोला फोन सिंगल वेरिएंट में लाया गया है। डिवाइस 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
डिस्प्ले- फोन 6.9 इंच pOLED FHD+ 120hz HiD इंटरनल और 3.63 इंच OLED FHD+ 90Hz HiD एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का मेन डिस्प्ले FHD+ (2640 x 1080) पिक्सल और एक्सटर्नल डिस्प्ले 1056 x 1066 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।
कैमरा- फोन ओआईएस इनेबल्ड 50MP मेन कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड+मैक्रो सेंसर के साथ आता है। मोटोरोला फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लाया गया है।
बैटरी- बैटरी स्पेक्स की बात करें तो फोन 4200mAh की बैटरी और TurboPower 33W चार्जिंग के साथ आता है।ओएस अपडेट- फ्लिप फोन को 3 साल के ओएस अपग्रेड और 4 चार के सिक्योरिटी पैच अपडेट के साथ रिलीज किया गया है।ये भी पढ़ेंः Motorola Edge 50 Neo और Nothing Phone 2a में कौन-सा फोन दमदार, किसे खरीदना अच्छी डील