मोटोरोला मोटो G6 और G6 प्ले जल्द हो सकते हैं भारत में लॉन्च, इस फोन से होगा मुकाबला
Moto G6 Plus क्या भारत में नहीं होगा लॉन्च, वीडियो टीजर से हुआ लॉन्च का खुलासा
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। मोटोरोला इंडिया ने आधिकारिक तौर पर मोटो G6 और मोटो G6 प्ले स्मार्टफोन लॉन्च का टीजर जारी किया है। लेनोवो अधिकृत कंपनी मोटो G6 और G6 प्ले को ही दिखा रही है। टीजर में मोटो G6 प्लस के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। इससे आशंकाएं लगाई जा रही हैं की मोटो G6 प्लस को शायद भारतीय बाजार में ना लाया जाए। कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग पोर्टल ट्विटर पर 14 सेकंड्स का वीडियो पोस्ट किया है। कंपनी ने 17 मई को चीन में फोन लॉन्च की घोषणा कर दी है। भारत में भी जल्द ही ये फोन लॉन्च किए जा सकते हैं।
#helloyou, gaming pros, techies, movie buffs, artists, photographers, explorers, fashionistas! Gear up for the #motog6 and #motog6play, designed with you in mind. Register now to be the first one to get all updates. https://t.co/7DwB9QAEkZ pic.twitter.com/n1RYPSy45Q
— Motorola India (@motorolaindia) May 15, 2018
मोटो G6 संभावित फीचर्स: मोटो G6 में 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल होगा। फोन 4जीबी रैम और 32जीबी/64जीबी स्टोहरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध होगा। डिवाइस 1.8GHz ऑक्टाै-कोर स्नैफपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर रन करेगा। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा होगा। जबकि, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
मोटो G6 प्ले: मोटो G6 प्ले में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन 2जीबी रैम/16जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस 1.4GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इसकी टक्कर शाओमी रेडमी S2 से हो सकती है:
रेडमी S2 की डिटेल्स: स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रेडमी S2 में 5.99 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 18:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। हैंडसेट में 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रगन 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर कार्य करता है।
ऑप्टिक्स के मामले में, फोन में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर सेटअप में 12MP और 5MP के सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस PDAF और AI पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट करती है। फोन में 3080 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है। इसमें ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंड बाय ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसके रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ फेस अनलॉक विकल्प भी दिया गया है। रेडमी S2 गोल्ड, रोज गोल्ड और ग्रे कलर विकल्प में खरीदा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें:लैपटॉप बेचने से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं होगी परेशानी
Reliance Jio Vs Airtel Vs Vodafone Vs Idea: इन प्लान्स में हर रोज मिल रहा है 3 से 5 जीबी डाटा
अब अपने स्मार्टफोन पर देखें EPF अकाउंट बैलेंस, ये हैं 7 आसान तरीके
सचिन से कोहली तक, जानिए कौन सा खिलाड़ी करता है किस ब्रैंड के फोन का इस्तेमाल
फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल में ग्राहकों की चांदी, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट