Move to Jagran APP

मालवेयर अटैक के बाद रूक गई MTNL ब्रॉडबैंड सर्विस, प्रभावित हुए 10000 यूजर्स

MTNL की ब्रॉडबैंड सर्विस पर मालवेयर का अटैक हुआ, जिसमें 10000 यूजर्स इस मालवेयर के हमले के शिकार हुए हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Wed, 02 Aug 2017 06:00 PM (IST)
मालवेयर अटैक के बाद रूक गई MTNL ब्रॉडबैंड सर्विस, प्रभावित हुए 10000 यूजर्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL पर मालवेयर अटैक होने के बाद, अब MTNL को भी मालवेयर का शिकार होना पड़ा है। खबरों के मुताबिक, यह हमला दिल्ली में किया गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि, इस अटैक में अभी तक 10,000 से ज्यादा यूजर्स प्रभावित हो चुके हैं। अटैक होने के कुछ देर बाद तक MTNL की सर्विस को बंद कर दिया गया था। ध्यान हो कि इससे पहले BSNL पर भी मालवेयर का अटैक हो चुका था।

10,000 यूजर्स हुए शिकार:

MTNL के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी.के. पूरवार ने दिए एक बयान में बताया, “एक मालवेयर सभी मॉडेम को रीबिल्ड कर रहा था। जिस पर अभी नियंत्रण किया जा चुका है।“ कहा जा रहा है कि ताइवान के चिपसेट में आई खराबी के कारण 10000 यूजर्स इस मालवेयर के हमले के शिकार हुए हैं। लेकिन इस वायरस के सोर्स का अभी तक पता नहीं लग पाया है।

कंपनी इंफेक्टेड मॉडम को करेगी रिप्लेस:

कंपनी ने बताया कि, वह प्रभावित हुए मॉडम को बदलेगी। साथ ही, MTNL अपने हेल्पलाइन नंबर के जरिए भी उपभोक्ताओं को तत्काल 'ऑन-फोन सुधार' सुविधा दे रही हैं। कंपनी अपने वेबसाइट की मदद से उन लोगों के लिए एक मॉडम गाइड को शेयर किया है जो इंटरनेट चलाने में असमर्थ हैं।

यह भी पढ़ें:

जियो लाया 3 करोड़ लोगों को वाई फाई देने का प्लान, नहीं लगेगा कोई चार्ज

बीएसएनएल की राखी पर सौगात, 74 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1GB डाटा

ई कॉमर्स वेबसाइट स्मार्टफोन्स पर दे रहीं Big डिस्काउंट, 999 रुपये से भी कम में मिल रहा हैंडसेट