Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मुकेश अंबानी का धमाकेदार ऑफर, प्री-ऑर्डर पर नहीं मिला iPhone 16 तो मिलेगा दोगुना रिफंड

Apple के लेटेस्ट iPhone 16 लाइनअप की बिक्री कल 20 सितंबर से शुरू होनी है। इस लाइनअप में कंपनी ने चार मॉडल - iPhone 16 iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro iPhone 16 Pro Max लॉन्च किए हैं। रिलायंस डिजिटल ने सेल से पहले एलान किया है कि प्री-बुक करवाने वाले कस्टमर्स को अगर आईफोन नहीं मिला तो उन्हें दोगुना रिफंड किया जाएगा।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 19 Sep 2024 06:30 PM (IST)
Hero Image
iPhone 16 सीरीज की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में iPhone 16 सीरीज की बिक्री कल 20 सितंबर से शुरू होगी। इस लाइनअप के चार मॉडल - iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पेश किए हैं। Reliance Digital ने एलान किया है कि चारों मॉडल उसके स्टोर पर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही कंपनी प्री-ऑर्डर करवाने वाले सभी यूजर्स को डिवाइस उपलब्ध करवाएगा। अगर किसी यूजर को उसका ऑर्डर किया आईफोन नहीं मिला तो उसे कंपनी दोगुना पैसा वापस करेगी।

दोगुना रिफंड करेगा एपल

Reliance का कहना है कि iPhone 16 लाइनअप के सभी मॉडल उसके सभी स्टोर पर उपलब्ध हैं। ये सभी मॉडल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध रहेंगे। कंपनी प्री-बुक करवाने वाले सभी कस्टमर्स को आईफोन उपलब्ध करवाने की गारंटी दे रही है।

रिलायंस का कहना है कि अगर वह प्री-ऑर्डर करने वाले किसी कस्टमर को आईफोन 16 के किसी भी मॉडल को डिलीवर करने में विफल रहा तो वह दोगुना रिफंड करेगा। हालांकि, कंपनी प्री-बुक के दौरान किए भुगतान का दोगुना पैसा वापस करेगी। अगर आपने पूरी कीमत दी है तो आपको दो आईफोन का पैसा रिफंड किया जाएगा।

इसके साथ ही रिलायंस का यह भी कहना है कि Reliance Digital में iPhone 16 सीरीज की प्री-बुकिंग आईफोन 15 के मुकाबले दोगुनी हुई है।

आईफोन 16 सीरीज की कीमत

iPhone 16 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट 128GB की कीमत 79,900 रुपये है। वहीं, 256GB वेरिएंट को 89,900 रुपये और 512GB की कीमत 109,900 रुपये है।

iPhone 16 Plus की बात करें तो इसका 128GB वेरिएंट को 89,900 रुपये, 256GB वेरिएंट को 99,900 रुपये और 512GB वेरिएंट को 119,900 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।

iPhone 16 Pro मॉडल का बेस वेरिएंट 128GB को 119,900 रुपये, 256GB को 129,900 रुपये और 512GB स्टोरेज को 149,900 रुपये में पेश किया है। इसके साथ ही टॉप वेरिएंट 1TB को 169,900 रुपये में लॉन्च किया गया है।

iPhone 16 Pro Max की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 256GB के साथ आता है, जिसकी कीमत 144,900 रुपये है। इसका 512GB को को 164,900 रुपये और टॉप वेरिएंट 1TB को 184,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें: Apple iPhone SE 4 जल्द होगा लॉन्च; सिंगल कैमरा सेटअप के साथ iPhone 16 जैसा होगा डिजाइन