MWC 2024 में दिखी लेटेस्ट इनोवेशन की झलक... तो भविष्य में बदल जाएगा Smartphone यूज करने का तरीका
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने लेटेस्ट इनोवेशन को शोकेस कर रही हैं। इनफिनिक्स ने CoolMax नाम से एक नया कूलिंग कॉन्सेप्ट पेश किया है। CoolMax चिपसेट का टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस तक कम करने की खूबी के साथ आता है। वहीं मोटोरोला ने कलाई पर बांधे जाने वाला फोन की झलक दिखाई है। भविष्य की टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन यूज करने का तरीका बदलने जा रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का दूसरा दिन भी नई टेक्नोलॉजी के पेश होने का दिन रहा। इनफिनिक्स से लेकर क्वालकम ने नई टेक्नोलॉजी और मॉडल को शोकेस किया। टेक्नोलॉजी कंपनियों ने नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के साथ कल के बेहतर भविष्य की झलक दिखाई है-
स्मार्टफोन के लिए इनफिनिक्स का कूलिंग कॉन्सेप्ट
इनफिनिक्स ने CoolMax नाम से एक नया कूलिंग कॉन्सेप्ट पेश किया है। CoolMax चिपसेट का टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस तक कम करने की खूबी के साथ आता है।
Infinix's new CoolMax technology reduces temperature by up to 10 degrees Celsius keeping you gaming longer and harder than ever before. 🎮 #Infinix #ShowStoppersMWC2024 #ElectrifyGamingFuture #MWC24 pic.twitter.com/i9Kea1KENz
— Infinix Mobile (@Infinix_Mobile) February 26, 2024
CoolMax क्या है
यह थर्मो इलेक्ट्रिक कूलर और कूलिंग फैन का कॉम्बिनेशन है। कूलमैक्स एक बिल्ट-इन सॉल्यूशन है। थर्मो इलेक्ट्रिक कूलर प्योर एयर कूलिंग से ज्यादा टेम्प्रेचर को ड्रॉप कर सकता है।
Peltier effect के साथ टेम्प्रेचर में अंतर भी देखने को मिलता है। मॉड्यूल की एक साइड नॉर्मल टेम्प्रेचर से ज्यादा कूल और दूसरी ज्यादा होट रहती है।
कूलर को हॉट साइट पर पुट करने के साथ कूल साइड का टेम्प्रेचर भी और तेजी से गिरने लगता है।