Move to Jagran APP

MWC 2024: Xiaomi के इन डिवाइस को जल्द मिलेगा HyperOS अपडेट, बदल जाएगा फोन चलाने का अंदाज

Xiaomi HyperOS को पिछले साल पेश किया गया है। ये लेटेस्ट ओएस शाओमी के MIUI की तुलना में कई नए फीचर्स के साथ आता है। इसे शाओमी 14 सीरीज में दिया गया है। वहीं मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में कंपनी ने ऐसे डिवाइस की लिस्ट जारी की है। जिनमें ये अपडेट अगले कुछ महीने में दिया जाएगा। आइए इन डिवाइस के बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Mon, 26 Feb 2024 05:45 PM (IST)Updated: Mon, 26 Feb 2024 05:45 PM (IST)
अगले कुछ महीनों में शाओमी के इन डिवाइस को HyperOS मिलेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी ने अपने सालों से चले आ रहे MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम को HyperOS अपडेट से बदल दिया है। अब कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में ऐसे डिवाइस की लिस्ट शेयर की है। जिनमें अगले कुछ महीनों में ये लेटेस्ट ओएस दिया जाएगा। बता दें हाल ही में लॉन्च हुए शाओमी 14 अल्ट्रा में भी यही ओएस दिया गया है। आइए इन सभी डिवाइस के बारे में जान लेते हैं।

इन डिवाइस को मिलेगा HyperOS

शाओमी 14 सीरीज में HyperOS अपडेट प्री-इंस्टॉल्ड दिया गया है। लेकिन अगले कुछ महीनों में इसे कई अन्य डिवाइस के लिए भी पेश किया जाएगा।

स्मार्टफोन

Redme Note 13 सीरीज

Xiaomi 13 सीरीज

Redmi Note 12 Pro+ 5G

शाओमी 13T सीरीज

Redmi Note 12 5G

Xiaomi 12 सीरीज

टैबलेट्स

शाओमी पैड 6एस प्रो (प्री-इंस्टॉल्ड)

शाओमी पैड 6

रेडमी पैड एसई

शाओमी 12T सीरीज

वियरेबल

शाओमी वॉच एस3 (प्री इंस्टॉल्ड)

शाओमी स्मार्ट बैंड 8 प्रो (प्री इंस्टॉल्ड)

क्या HyperOS में खास

शाओमी का नया ओएस एक क ह्यूमन सैंट्रिक सॉफ्टवेयर है। जिसको कंपनी ने पिछले साल पेश किया था। इसमें MIUI की तुलना में कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। नए अपडेट में लो-लेवल रीफैक्टरिंग, फास्ट कनेक्टिविटी, एक्टिव इंटेलिजेंस और एंड-टू-एंड सिक्योरिटी जैसे उन्नत फीचर्स दिए गए हैं।

कैसे चेक करें लेटेस्ट अपडेट

  • अगर आप इस अपडेट को चेक करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
  • सबसे पहले फोन की Settings > में जाना है। इसके बाद About Device पर टैप करना है।
  • यहां MIUI version बैनर दिखाई देगा। अगर फोन के लिए अपडेट आया होगा तो यहां दिख जाएगा।
  • इस अपडेट को आप यहां से डाउनलोड और इंस्टॉल कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें- Upcoming Smartphone March 2024: Vivo V30 series से लेकर Nothing Phone 2a तक; मार्च में लॉन्च होंगे ये तगड़े Smartphone


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.