MWC 2024: Xiaomi 14 Ultra और Nothing Phone (2a) समेत कई दमदार स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, यहां देखें पूरी लिस्ट
MWC 2024 दुनिया का सबसे बड़ा फोन शो एमडब्लूसी 2024 का आयोजन 25 फरवरी से बार्सिलोना में होना है। इस इवेंट में Xiaomi Nothing Realme और Sony समेत कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही नोकिया ब्रांडिंग के साथ फोन बनाने वाली कंपनी HMD पहली बार खुद की ब्रांडिंग के साथ फोन पेश करने जा रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया का सबसे बड़ा फोन शो Mobile World Congress बार्सिलोना में 25 फरवरी से शुरू होने वाला है। इस दौरान स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन को पेश करेंगी। यहां हम आपके साथ इस साल MWC 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट शेयर कर रहे हैं।
MWC 2024 में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
- Xiaomi 14 Ultra
- Nothing Phone (2a)
- Sony Xperia 1 VI
- HMD
- Asus Zenfone 11 Ultra
- Tecno Phantom V Fold 2
- Realme GT 5 Pro
- Honor Magic V2, Honor Magic 6
Xiaomi 14 Ultra
शाओमी Mobile World Congress 2024 में अपना फ्लैगशिप Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च करेगा। शाओमी का यह स्मार्टफोन के कैमरा Leica ने ट्यून किए हैं।
यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और तीन कैमरा सेंसर अल्ट्रा-वाइड एंगल, वाइड-एंगल और टेलीफोटो लेंस के साथ पेश किया जाएगा। शाओमी का यह फोन Android 14 पर आधारित HyperOS के साथ मार्केट में एंट्री करेगा।
Nothing Phone (2a)
नथिंग इन दिनों अपने अपकमिंग अफोर्डेबल Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Nothing Phone (2a) को कटिंग-एज हार्डवेयर, Glyph lighting और ट्रांसपेरेंट बैक पैनल और Android 14 पर आधारित NothingOS के साथ पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो नथिंग का यह फोन मीडियाटेक के Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।Sony Xperia 1 VI
Sony भले ही मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन मार्केट से बाहर हो गया हो, लेकिन वह अब भी हाई-एंड स्मार्टफोन पेश करता है। MWC 2024 में कंपनी Xperia 1 VI (Mark 6) को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 48MP के तीन कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। इसके साथ ही फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, IP रेटिंग और मैनुअल कंट्रोल के लिए डेडिकेटेड कैमरा एप दिया जाएगा।