6G को लेकर अमेरिका और भारत के बीच हुई साझेदारी, MoU पर हुआ साइन; US रिप एंड रिप्लेस प्रोग्राम पर बनी सहमति
6G MoU with ATIS भारत 6 जी एलायंस (Bharat 6G Alliance) और एलायंस फॉर टेलीकम्युनिकेशंस इंडस्ट्री सॉल्यूशंस द्वारा संचालित नेक्स्ट जी एलायंस (ATIS’ Next G Alliance) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने का स्वागत किया है। राष्ट्रपति बिडेन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में रिप एंड रिप्लेस पायलट के लिए भारत के समर्थन का भी स्वागत किया है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 09 Sep 2023 09:44 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने सार्वजनिक-निजी को गहरा करने की दिशा में पहले कदम के रूप में, भारत 6 जी एलायंस (Bharat 6G Alliance) और एलायंस फॉर टेलीकम्युनिकेशंस इंडस्ट्री सॉल्यूशंस द्वारा संचालित नेक्स्ट जी एलायंस (ATIS’ Next G Alliance) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने का स्वागत किया है।
बयान में आगे कहा गया कि 5G"अग्रणी भारतीय दूरसंचार ऑपरेटर" में ओपन रेडियो एक्सेस (ओपन आरएएन) पायलट फील्ड तैनाती से पहले यूएस ओपन आरएएन निर्माता द्वारा किया जाएगा।
अमेरिका और भारत के बीच हुई साझेदारी
नेता यूएस रिप एंड रिप्लेस प्रोग्राम में भारतीय कंपनियों की भागीदारी के लिए तत्पर हैं। राष्ट्रपति बिडेन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में रिप एंड रिप्लेस पायलट के लिए भारत के समर्थन का भी स्वागत किया है। मोदी और बिडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद जारी बयान में कहा गया है।
यह भी पढ़ें:48MP जूम कैमरा के साथ आ सकता है Samsung Galaxy S24 Ultra, इन खास फीचर से होगा लैस
यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बिडेन के नई दिल्ली पहुंचने के बाद आयोजित की गई थी। भारत में अपने अनुसंधान और विकास की उपस्थिति का विस्तार करने के लिए माइक्रोचिप टेक्नोलॉजी, इंक. की बहु-वर्षीय पहल, लगभग 300 मिलियन डॉलर का निवेश करने और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइस की अमेरिका में निवेश करने की बात कही है।