Technology Trends in 2023: इस साल ये 10 नई टेक्नोलॉजी करेंगी ट्रेंड, टेक में कैसे बदलेगी दुनिया
2023 National Technology Day ये साल 2023 भी नई टेक्नोलॉजी के अनुसार से बहुत खास रहने वाला है। आज हम आपको भविष्य में आने वाली टॉप 10 नयी टेक्नोलॉजी के बारे में बताने वाले हैं जो इस साल काफी ट्रेंड में रह सकती हैं। (फोटो जागरण )
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 11 May 2023 04:36 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Technology Trends in 2023: टेक्नोलॉजी ने आम आदमी के जीवन को काफी आसान बना दिया है। हर साल कोई न कोई नई टेक्नोलॉजी आती रहती हैं। जहां साल 2021 से लेकर 2022 तक मशीन लर्निंग से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक कई बड़े बदलाव देखने को मिले।
ये साल 2023 भी नई टेक्नोलॉजी के अनुसार से बहुत खास रहने वाला है। आज हम आपको भविष्य में आने वाली टॉप 10 नयी टेक्नोलॉजी और फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जो इस साल काफी ट्रेंड में रह सकती हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
पिछले साल हमने AI चैटबॉट में कई बड़े बदलाव को देखा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सबसे ज्यादा पॉप्युलर ChatGPT हुआ। एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में यह अच्छी ट्रेनिंग पाकर कई कामों में इंसानों की जगह ले सकता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि Artifical Intelligence (AI) 2023 में सबसे बड़ा ट्रेंड साबित होगा।
Metaverse और Web 3.0
इस साल Metaverse और Web 3.0 यूजर के एक्सपेरिएंस को पूरी तरह से बदल सकते हैं। यह एक ऐसी वर्चुअल दुनिया होगी, जिसे लोग एक रियल लाइफ में देख सकेंगे। लोग Metaverse की मदद से बिना फिजिकल कहीं गए वर्चुअल घर, वर्चुअल सड़कें, रेल और कार को देख पाएंगे।सुपर ऐप्स
इस साल 2023 में सुपर ऐप्स अपना काम दिखा सकता है। सुपर ऐप्स के जरिए यूजर एक ही ऐप से कई चीजों को कंट्रोल कर सकेगा। एक टेक्नोलॉजी रिसर्च कंपनी के मुताबिक, आने वाले समय में दुनियाभर के 50 प्रतिशत से भी ज्यादा डेली एक्टिव यूजर्स सुपर ऐप्स का इस्तेमाल करेंगे। यूजर्स एक ही ऐप की मदद से सेविंग्स अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, फंड, स्टॉक, ग्रॉसरी और इंश्योरेंस पॉलिसी को ट्रैक कर सकेंगे।