Move to Jagran APP

Netflix ने 90 लाख नए ग्राहकों के साथ प्लान के रेट बढ़ाने का किया एलान, इन यूजर्स को चुकानी होगी बढ़ी हुई कीमत

नेटफ्लिक्स ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों को लेकर एक नया फैसला लिया है। कंपनी ने सब्सक्रिप्शन की कीमतों को बढ़ा दिया है। नेटफ्लिक्स ने स्ट्रीमिंग प्लान के लिए अमेरिका ब्रिटेन और फ्रांस में कीमतें बढ़ाई हैं। कंपनी के इस फैसले के बाद नेटफ्लिक्स के शेयरों में भी 7 प्रतिशत का उछाल दर्ज हुआ। यह करीब बढ़कर 369.89 डॉलर तक पहुंच गया।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 19 Oct 2023 09:16 AM (IST)
Hero Image
Netflix ने जोड़े 90 लाख नए यूजर्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों को लेकर एक नया फैसला लिया है। कंपनी ने सब्सक्रिप्शन की कीमतों को बढ़ा दिया है। नेटफ्लिक्स ने स्ट्रीमिंग प्लान के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस में कीमतें बढ़ाई हैं।

दरअसल, कंपनी ने यह कदम प्रतिस्पर्धी स्ट्रीमिंग बाजार में रेवेन्यू बढ़ाने के लिए उठाया है। इस फैसले के बाद नेटफ्लिक्स के शेयरों में भी 7 प्रतिशत का उछाल दर्ज हुआ। यह करीब बढ़कर 369.89 डॉलर तक पहुंच गया।

प्रीमिय एड फ्री प्लान की इतनी हुई अब कीमत

अमेरिका में प्रीमियम एड फ्री प्लान की कीमत में 3 डॉलर प्रति माह के इजाफे के बाद 22.99 डॉलर हो गयी है। इस प्लान में एक ही समय पर चार स्ट्रीम्स की सुविधा मिलती है। वहीं वन स्ट्रीम बेसिक यूएस प्लान की कीमत में भी 3 डॉलर प्रति माह का इजाफा हुआ है। प्लान की नई कीमत बढ़कर 11.99 डॉलर हो गई है।

नेटफ्लिक्स ने जोड़ें 90 लाख नए यूजर्स

दरअसल, नेटफ्लिक्स ने अपनी तीसरी तिमाही आय रिपोर्ट में कीमतों को बढ़ाने का एलान किया। इस रिपोर्ट में दिखाया गया कि कंपनी ने नए ग्राहकों के रूप में करीब 9 मिलियन यानी 90 लाख लोगों को जोड़ा है। कंपनी के नए ग्राहकों की यह संख्या ग्लोबली बढ़ी है। इसी के साथ कंपनी ने अपने रेवेन्यू को 8.542 बिलियन दिखाया है।

नेटफ्लिक्स ने चौथी तिमाही के रेवेन्यू को 8.69 बिलियन दिखाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने रेवेन्यू को बढ़ाने की लगातार कोशिशों में है, क्योंकि अमेरिका में वॉल्ट डिजनी, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी और दूसरी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

ब्रिटेन और फ्रांस के यूजर्स को चुकानी होगी नई कीमत

ब्रिटने में बेसिक नेटफ्लिक्स प्लान की कीमत 1 पाउंड से लेकर 7 पाउंड तक बढ़ाई गई है। वहीं, फ्रांस में बेसिक सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 2- 10.99 यूरो बढ़ी है। कंपनी ने विज्ञापन के साथ एक सस्ता टायर भी लॉन्च किया है। इसी के साथ नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयर करने वालों से भी भुगतान करने के लिए कहा है।