Netflix Price Hike: नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए बुरी खबर! पासवर्ड-शेयरिंग क्रैकडाउन के बाद महंगे होंगे ये प्लान
Netflix Plans Price Hike बहुत जल्द अपने प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अपने पासवर्ड-शेयरिंग क्रैकडाउन के बाद कंपनी ने 100 मिलियन से अधिक यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित किया है जो बिना सब्सक्रिप्शन लिए Netflix अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे। नेटफ्लिक्स आने वाले महीनों में अपनी प्लान की कीमतें बढ़ा सकता है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 17 Oct 2023 07:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप Netflix का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। कुछ महीने पहले Netflix ने पासवर्ड-शेयरिंग क्रैकडाउन शुरू किया। Netflix ने पासवर्ड-शेयरिंग क्रैकडाउन के बाद से कंपनी ने तीसरी तिमाही में ग्राहकों की संख्या में लगभग 6 मिलियन की बढ़ोतरी की है।
अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक कंपनी बहुत जल्द अपने प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अपने पासवर्ड-शेयरिंग क्रैकडाउन के बाद कंपनी ने 100 मिलियन से अधिक यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित किया है जो बिना सब्सक्रिप्शन लिए Netflix अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे।
Netflix जल्द बढ़ा सकता है सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि पिछले साल लॉन्च की गई एड प्लान की धीमी शुरुआत के बाद नेटफ्लिक्स आने वाले महीनों में अपनी प्लान की कीमतें बढ़ा सकता है। रिपोर्ट का दावा है कि पासवर्ड क्रैकडाउन के बाद नेटफ्लिक्स की सब्सक्रिप्शन लेने वाले अधिकांश यूजर्स ने एड-फ्री प्लान का विकल्प चुना है।
ये भी पढ़ें: 8GB रैम 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च OPPO का ये बजट फोन, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगा धांसू कैमरा
नेटफ्लिक्स ने पिछले साल अमेरिका में अपने सभी प्लान की कीमतें बढ़ा दी थीं, जिसमें स्टैंडर्ड टियर की कीमत 15.49 डॉलर प्रति माह और प्रीमियम प्लान की कीमत 19.99 डॉलर प्रति माह थी। कंपनी ने $6.99 प्रति माह की एड- सपोर्टेड प्लान भी शुरू की।