Move to Jagran APP

T20 World Cup 2024: भारत की जीत से Netflix भी हुआ गदगद, वीडियो क्लिप शेयर करके जाहिर की खुशी

T20 World Cup 2024 में भारत के चैंपियन बनने के बाद हर कोई टीम को बधाई दे रहा है। टेक इंडस्ट्री के दिग्गज पहले ही भारतीय टीम को बधाई दे चुके हैं। अब वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भी अनोखे अंदाज में इस जीत को सेलिब्रेट किया है और कई क्लिप शेयर किए हैं। जो प्लेटफॉर्म पर मौजूद मूवीज के हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 30 Jun 2024 05:54 PM (IST)
Hero Image
नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भारतीय टीम को बधाई दी है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने टी20 विश्व कप के रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब के लिए अपने 13 साल के इंतजार को खत्म किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को 7 रन से मात दी।

चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम को हर कोई बधाई दे रहा है। अब वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भी भारत की जीत को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया है।

भारत की जीत से नेटफ्लिक्स गदगद

नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भारतीय टीम को बधाई दी है। नेटफ्लिक्स ने बेहद अनोखे अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी है। कंपनी ने जीत की प्रशंसा करने के लिए अपने नेटफ्लिक्स इंडिया हैंडल एक्स पर 83, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी भारतीय फिल्मों और प्लेटफार्म पर उपलब्ध दूसरी क्लिप्स को साझा किया है।

दिग्गजों ने दी बधाई

भारतीय टीम के सालों बाद चैंपियन बनने की बधाई बड़े-बड़े टेक दिग्गज पहले ही दे चुके हैं। अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि सांसे रोक देने वाले मैच में भारत की शानदार जीत के लिए बधाई।

सत्य नडेला ने लिखा फाइनल जीतने के लिए इंडिया को बधाई। साउथ अफ्रीका ने भी अच्छा खेल दिखाया। बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने चैटजीपीटी से जेनरेट की गई एक इमेज अपने एक्स हैंडल शेयर की है और टीम इंडिया को फाइनल जीतने पर बधाई दी है।

यहां देख सकते हैं सभी क्लिप