iOS 17.4 अपडेट ने बढ़ाई iPhone यूजर्स परेशानी, मेल से लेकर चैट पर हो गलतियां; आपके साथ तो नहीं हो रहा ऐसा
आईफोन यूजर हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आपको भी iOS 17.4 अपडेट को लेकर टाइपिंग मिस्टेक से जुड़ी परेशानी आ रही है। अगर हां तो आप अकेले नहीं हैं। जी हां इस नए अपडेट को लेकर बहुत से यूजर्स को इस तरह की परेशानी आ रही है। खास कर पुराने आईफोन मॉडल का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ज्यादा परेशान हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आईफोन यूजर हैं और हाल ही में iOS 17.4 अपडेट को इंस्टॉल किया है तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आपके साथ भी इस अपडेट को लेकर किसी तरह की परेशानी आ रही है, अगर हां तो आप अकेले नहीं हैं।
इस सेटिंग को लेकर आ रही परेशानी
दरअसल, एपल के लेटेस्ट ओएस अपडेट iOS 17.4 को लेकर बहुत से यूजर्स को एक कॉमन परेशानी आ रही है।
यह परेशानी फोन में टाइपिंग को लेकर हो रही गलतियों से जुड़ी है। ऑटो करेक्ट सेटिंग के इनेबल होने पर टाइपिंग मिस्टेक हो रही है तो यह परेशानी ऑटो करेक्ट सेटिंग से जुड़ी है।
कौन-से यूजर्स को आ रही है परेशानी
MacRumors की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो टाइपिंग को लेकर हो रही गलतियों की यह परेशानी पुराने आईफोन मॉडल का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को आ रही है।हालांकि, किसी स्पेसिफिक मॉडल की जानकारी सामने नहीं आ पाई है।ये भी पढ़ेंः iOS vs Android: पांच ऐसे कारण जिनमें iOS से बहुत पीछे रह जाते हैं Android डिवाइस, जानिए क्यों है ऐसा?