Apple Vision Pro के लिए ऐप्स बना सकेंगे डेवलपर्स, कंपनी ने नए सॉफ्टवेयर टूल का किया एलान
New software tools for developers to create apps For Apple Vision Pro आईफोन मेकर कंपनी ने Apple Vision Pro को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है। नया अपडेट ऐप डेवलपर्स के लिए जारी किया गया है। ऐप डेवलपर्स के लिए एपल ने कुछ नए टूल्स का एलान किया है जिनकी मदद से डेवलपर्स विजन प्रो के लिए ऐप्स डेवलपर कर सकेंगे।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 22 Jun 2023 11:50 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एपल ने इस महीने की शुरुआत में ही अपने यूजर्स के लिए विजन प्रो को पेश किया है। विजन प्रो एपल का पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट (spatial computing device) है। इस डिवाइस को visionOS के साथ लाया गया है।
विजन प्रो की मदद से यूजर अपनी आंखों, हाथों और आवाज के जरिए कर फिजिकल स्पेस के साथ डिजिटल वर्ल्ड से कनेक्ट कर सकते हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने विजन प्रो को लेकर डेवलपर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है।
डेवलपर्स के लिए कौन-सा नया अपडेट जारी हुआ है?
प्रीमियम डिवाइस मेकर कंपनी एपल ने कहा है कि डेवलपर्स विजन प्रो के लिए (spatial computing apps)ऐप्स को क्रिएट कर सकते है। यह अपडेट डेवलपर्स की ग्लोबल कम्युनिटी के लिए जारी किया गया है।कंपनी ने कहा है कि डेवलपर्स एपल प्लेटफॉर्म Xcode, SwiftUI, RealityKit, ARKit, और TestFlight का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
ऐप डेवलप करने में एपल के कौन-से टूल आएंगे काम?
कंपनी ने कहा है कि इन टूल्स के साथ डेवलपर्स नए टाइप के ऐप्स आसानी से क्रिएट कर सकेंगे। इन टूल्स की मदद से डेवलपर्स विंडोज के साथ 3D कंटेंट को शोकेस कर सकेंगे। इन टूल्स की मदद से डेवलपर्स यूजर्स के लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस के साथ ऐप्स डेवलप कर सकेंगे।
कंपनी ने कहा है कि डेवलपर्स visionOS ऐप्स और गेम्स के लिए Xcode के साथ Reality Composer Pro टूल का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस टूल की मदद से डेवलपर्स ऐप्स डेवलप करते हुए 3D कंटेंट को ऑप्टिमाइज कर सकेंगें। नए टूल की मदद से डेवलपर्स 3D मॉडल, इमेज, एनिमेशन, साउंड क्रिएट करने के साथ उन्हें प्रीव्यू पर भी कर सकेंगे। डेवलपर्स ऐप्स के साथ इंटरेक्ट भी कर सकेंगे।