Move to Jagran APP

मोबाइल में गूगल सर्च को आसान बनाएंगे क्रोम में शामिल नए टूल

Google ने क्रोम ब्राउजर में पांच नए फीचर्स लाने की बात कही है। इनमें लोकल सर्च परिणामों के लिए नए शार्टकट और आसान नेविगेशन के लिए नया एड्रेस बार शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने क्रोम एक्शन फीचर भी पेश किया है। अब आइओएस पर क्रोम एड्रेस बार में ट्रेंडिंग सर्च सुझाव दिखेंगे। आइओएस और एंड्राइड पर न्यू टैब पेज पर क्रोम के डिस्कवर फीड में उपलब्ध है।

By Agency Edited By: Ankita Pandey Published: Thu, 27 Jun 2024 08:25 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2024 08:25 PM (IST)
क्रोम ब्राउजर को मिले 5 नए फीचर, यहां जानें डिटेल

आइएएनएस, नई दिल्ली। गूगल ने सर्च अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए एंड्राइड और आइओएस मोबाइल डिवाइस पर क्रोम ब्राउजर में पांच नए फीचर्स जोड़ने की घोषणा की है। इनमें लोकल सर्च परिणामों के लिए नए शार्टकट और आसान नेविगेशन के लिए नया एड्रेस बार शामिल है।

नया क्रोम एक्शन फीचर यूजर्स को समय बचाने में तब मदद करेगा, जब वे स्थानीय स्तर पर उपलब्ध रेस्तरां आदि की खोज का प्रयास करेंगे। कंपनी ने बताया कि जब आप किसी रेस्तरां की खोज करते हैं, तो आपको काल करने, दिशा-निर्देश प्राप्त करने और रिव्यू पढ़ने जैसे काम तुरंत करने के लिए सर्च परिणामों में शार्टकट बटन दिखाई देंगे।

यह फीचर एंड्राइड के क्रोम में उपलब्ध हो गया है और कुछ समय में आइओएस पर भी आ जाएगा। गूगल ने आइपैड और एंड्राइड टैबलेट पर क्रोम एड्रेस बार को उनके बड़े स्क्रीन आकार का लाभ उठाने के लिए रीफ्रेश किया है।

इन यूजर्स को मिलेगा नया फीचर

एंड्राइड और आइओएस दोनों पर क्रोम के लिए नया शार्टकट सुझाव फीचर एड्रेस बार में शामिल किया गया है। यह यूजर्स को सामान्य रूप से चीजों को टाइप करने के आधार पर किसी वेबसाइट पर नेविगेट होने में मदद करेगा।

कंपनी ने कहा कि अब आइओएस पर क्रोम एड्रेस बार में ट्रेंडिंग सर्च सुझाव दिखेंगे। यह एंड्राइड पर पहले से उपलब्ध है। लाइव स्पो‌र्ट्स कार्ड अब आइओएस और एंड्राइड पर न्यू टैब पेज पर क्रोम के डिस्कवर फीड में उपलब्ध है। जब पसंदीदा टीम खेल रही होगी, तो इसके अपडेट मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- Monsoon Tips: बारिश के दिनों में इन्वर्टर और बैटरी का रखें खास ख्याल, इन टिप्स को करें फॉलो

गूगल ट्रांसलेट में 110 नई भाषाएं शामिल

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का उपयोग कर गूगल ने गुरुवार को कैंटोनीज, एनकेओ और टैमाजाइट सहित 110 नई भाषाओं को गूगल ट्रांसलेट में जोड़ने की घोषणा की है। ये 61.4 करोड़ से अधिक वक्ताओं का प्रतिनिधित्व करती हैं। नई भाषाओं में पंजाबी (शाहमुखी), टोक पिसिन आदि भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Jio Tariff Hikes: रिलायंस जियो ने यूजर्स को दिया झटका, महंगे किए टैरिफ प्लान, 3 जुलाई से होंगे लागू


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.