New Twitter CEO: पराग अग्रवाल की होगी छुट्टी, Elon Musk ने खोजा नया सीईओ
New Twitter CEO ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल का जाना तय हो गया है। एलन मस्क की तरफ से नए सीईओ की तलाश पूरी कर ली गई है। बता दें कि पिछले साल नवंबर में पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ बनाया गया था।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Tue, 03 May 2022 08:57 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। New Twitter CEO: एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO) पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) को हटाने की तैयारी पूरी कर ली है। रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ली (Tesla) के सीईओ ने इस माह की शुरुआत में ट्वीटर (Twitter) के चेयरमैन ब्रेट टेलर (Bret Taylor) से कहा था कि उन्हें सैन फ्रांसिस्को बेस्ड कंपनी ट्विटर के मौजूदा मैनेजमेंट पर भरोसा नहीं है। बता दें कि पराग अग्रवाल (Parag Agrarwal) ने पिछले साल ही ट्विटर के सीईओ पद की कमान संभाली थी। लेकिन ट्विटर के एलन मस्क के खरीदने के साथ ही एलन मस्ट की छुट्टी तय हो गई थी। मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से ही सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी ट्विटर के भारतीय मूल के सीईओ के बारे में अफवाहें उड़ रही हैं।
नए सीईओ की तलाश हुई पूरी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क की 44 अरब डॉलर में ट्विटर की डील पूरी होने के बाद ट्विटर के सीईओ पद से पराग अग्रवाल की छुट्टी हो जाएगी। अग्रवाल की जगह एक नए व्यक्ति को ट्विटर सीईओ की कमान दी जाएगी। खबर है कि एलन मस्क ने ट्विटर के नए सीईओ की तलाश भी पूरी कर ली है। लेकिन एलन की तरफ से ट्विटर के सीईओ की पहचान को सीक्रेट रखा गया है।
एलन मस्क को देना होगा 42 मिलियन डॉलर का मुआवजाहालांकि पराग अग्रवाल को ट्विटर से हटाने पर एलन मस्क को नुकसान उठाना होगा। क्योंकि नियमों के मुताबिक अगर पराग अग्रवाल को ट्विटर के सीईओ पद से 12 माह यानी नवंबर 2022 से पहले हटाया जाता है, तो एलन मस्क को पराग अग्रवाल को 42 मिलियन डॉलर (322 करोड़ रुपये) का मुआवजा देना होगा।
ट्विटर में होगी बड़े पैमाने पर छंटनी
बता दें कि पराग अग्रवाल ने बीते शुक्रवार ट्विटर कर्मचारियों के साथ एक बैठक की थी। जहां पराग अग्रवाल को ट्विटर कर्मचारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा। दरअसल ट्विटर कर्मचारी पराग अग्रवाल से जानना चाह रहे हैं कि वो ट्विटर में होने वाली छंटनी को बचाने के लिए क्या कर रहे हैं। बता दें कि ऐसी खबरे हैं कि एलन मस्क ट्विटर कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी करने की योजना बना रहे हैं। साथ ही ट्विटर एक्जीक्यूटिव और बोर्ड की सैलरी कम करने की बात कही है। उनका मानना है कि इससे 3 अरब डॉलर की बचत होगी।