Move to Jagran APP

Noise Pop Buds हुए लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेंगे पूरे 50 घंटे और ENC टेक्नोलॉजी करेगी शोर कम

लेटेस्ट बड्स को 999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इन्हें ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और नॉइज इंडिया वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसमें फॉरेस्ट पॉप लिलैक पॉप मून पॉप और स्टील पॉप कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। इनमें 50 घंटे का बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है। इसे फुल चार्ज होने तकरीबन 90 मिनट का वक्त लगता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Fri, 03 May 2024 07:58 PM (IST)Updated: Fri, 03 May 2024 07:58 PM (IST)
Noise Pop Buds 50 घंटे का बैकअप देने में सक्षम हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Noise Pop Buds भारत में लॉन्च हो चुके हैं। नए TWS बड्स एनवायरनमेंट नॉइज कैंसिलेशन (ENC), 50 घंटे का बैकअप देने वाली बैटरी और क्वाड माइक सेटअप दिया गया है। इन्हें चार कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इनकी कीमत भी 1,000 रुपये से कम रखी गई है। आइए इनकी कीमत और स्पेक्स जान लेते हैं।

Noise Pop Buds प्राइस

लेटेस्ट बड्स को 999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इन्हें ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और नॉइज इंडिया वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसमें फॉरेस्ट पॉप, लिलैक पॉप, मून पॉप और स्टील पॉप कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं।

स्पेसिफिकेशन और बैटरी

इनमें 50 घंटे का बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है। इसे फुल चार्ज होने तकरीबन 90 मिनट का वक्त लगता है और खास बात है कि इसमें इंस्टाचार्ज की सुविधा भी दी गई है।

कंपनी का कहना है कि ये 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 150 मिनट का बैकअप दे सकते हैं।

Noise TWS एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) के साथ आते हैं। यह कॉल पर बैकग्राउंड में हो रहे शोर को कम करती है।

इनमें 10एमएम ड्राइवर्स दिए गए हैं। बड्स में 65 एमएस तक लो लेटेंसी सपोर्ट मिलता है। इनमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 10 मीटर तक की अधिकतम रेंज प्रदान कर सकती है।

इसके अलावा, इनमें गूगल असिस्टेंट और सिरी की सुविधा भी मिलती है। इन्हें स्प्लैश फ्री बनाने के लिए IPX5 की रेटिंग दी गई है।

वहीं, नॉइज की स्मार्टवॉच पर 80 प्रतिशत तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। ऑफर्स में Noise ColorFit Pulse 2 Max, NoiseFit Halo Plus, Noise Buds X Prime पर डिस्काउंट मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Instagram Reels और YouTube Shorts के एल्गोरिद्म में ऐसा क्या है, जो सबको लग जाती है लत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.