Move to Jagran APP

Nokia के ये तीन स्मार्टफोन इस साल ग्लोबल बाजार में देंगे दस्तक, जानें संभावित कीमत और फीचर

एचएमडी ग्लोबल अपने तीन स्मार्टफोन Nokia 1.4 Nokia 6.3 और Nokia 7.3 को लॉन्च करने तैयारी कर रही है। इस ही बीच तीनों डिवाइस से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है जिससे तीनों की लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Mon, 25 Jan 2021 07:00 AM (IST)
Hero Image
Nokia 3.4 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia के अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia 1.4, Nokia 6.3 और Nokia 7.3 से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे तीनों स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से संबंधित जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक नोकिया 1.4, 6.3 और 7.3 की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

Nokia 1.4

नोकिया पावरयूजर की रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia 1.4 स्मार्टफोन को फरवरी की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नोकिया 1.4 स्मार्टफोन 6.51 इंच के एचडी प्लस LCD डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 1GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।  

Nokia 6.3 और Nokia 7.3

Nokia 6.3 और Nokia 7.3 की बात करें तो इन दोनों हैंडसेट को 2021 की पहली तिमाही के आखिर या दूसरी तिमाही की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। वहीं, दोनों स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोकिया 6.3 में Snapdragon 730 प्रोसेसर, 4,500mAh की बैटरी और 24MP का कैमरा दिया जाएगा। जबकि यूजर्स को नोकिया 7.3 में 6.5 इंच का पंच-होल डिस्प्ले, Snapdragon 690 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

Nokia 3.4

आपको बता दें कि एचएमडी ग्लोबल ने पिछले साल सितंबर में Nokia 3.4 स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च किया था। इस हैंडसेट की कीमत EUR 159 (13,700 रुपये) है। Nokia 3.4 स्मार्टफोन Android 10 OS पर काम करेगा। हालांकि जल्द ही फोन को एंड्राइड 11 का अपडेट मिलेगा। फोन में 6.39 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। जिसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और अधिकतम ब्राइटनेस 400 nits होगी। 

फोन की डिस्प्ले 720 x 1560 pixels रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 460 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में दो वेरिएंट 3GB रैम 32GB स्टोरेज और 4GB रैम 64GB स्टोरेज में मिलेगा। फोन के स्पेस के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया  जा सकेगा।    

अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Nokia 3.4 के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलेगा।  इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वही Nokia 3.4 के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा Nokia 3.4 में पावरबैकअप के लिए 4000mAh बैटरी मिलेगी, जिसे  10W एडॉप्टर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।