Nokia 2.4 स्मार्टफोन की बिक्री भारत में हुई शुरू, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Nokia 2.4 स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। मुख्य फीचर की बात करें तो नोकिया 2.4 में 4500mAh की दमदार बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
By Ajay VermaEdited By: Updated: Tue, 22 Dec 2020 11:44 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HMD Global ने पिछले महीने यानी नवंबर में Nokia 2.4 को भारत में लॉन्च किया था। अब यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। प्रमुख फीचर की बात करें तो Nokia 2.4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में 4,500mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।
Nokia 2.4 is ready for you. Keep the energy up with 2-day Adaptive Battery technology, take detailed night shots with AI imaging and the impressive 6.5”(16.51 cms) HD+ screen. Available on https://t.co/gctVZ4CmQi" rel="nofollow and in stores near you.#Nokia2dot4 pic.twitter.com/gE8P5Etzrc
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) December 21, 2020
Nokia 2.4 की कीमत
Nokia 2.4 स्मार्टफोन के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 10,399 रुपये है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Nokia 2.4 की स्पेसिफिकेशन
Nokia 2.4 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 1600/720 पिक्सल होगा। जबकि आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा। फोन एंड्राइड 10 और एंड्राइड 11 Ready पर काम करेगा। फोन में MediaTek Helio P22 का सपोर्ट मिलेगा। फोन के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। Nokia 2.4 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा, जिसका अपर्चर f/2.2 होगा। वही दूसरा 2MP डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है। इसके अलावा LED फ्लैश लाइट का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 5MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.4 होगा। फोन में 4,500mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन को सिंगल चार्ज में दो दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर Nokia 2.4 स्मार्टफोन में ड्यूल सिम का सपोर्ट मिलेगा।
Nokia 3.4आपको बता दें कि एचएमडी ग्लोबल ने सितंबर में Nokia 3.4 स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च किया था। फीचर की बात करें तो Nokia 3.4 स्मार्टफोन Android 10 OS पर काम करेगा। हालांकि जल्द ही फोन को एंड्राइड 11 का अपडेट मिलेगा। फोन में 6.39 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। जिसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और अधिकतम ब्राइटनेस 400 nits होगी। फोन की डिस्प्ले 720 x 1560 pixels रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 460 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में दो वेरिएंट 3GB रैम 32GB स्टोरेज और 4GB रैम 64GB स्टोरेज में मिलेगा। फोन के स्पेस के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
Nokia 3.4 के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलेगा। इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वही Nokia 3.4 के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा Nokia 3.4 में पावरबैकअप के लिए 4000mAh बैटरी मिलेगी, जिसे 10W एडॉप्टर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।