Nokia 3.4 आज पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Nokia 3.4 कंपनी का बजट रेंज स्मार्टफोन है और इसमें पावर बैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 6.3 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। लाॅन्च के साथ ही इस स्मार्टफोन को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया था।
By Renu YadavEdited By: Updated: Sat, 20 Feb 2021 10:04 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 3.4 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है कि यह स्मार्टफोन आज यानि 20 फरवरी को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे पिछले दिनों भारतीय बाजार में लाॅन्च किया गया था और लाॅन्च के साथ ही इसे प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया था। जिसके बाद आज यह पहली बार सेल पर आने वाला है। बजट रेंज के इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन कैमरा सेटअप से लेकर शानदार बैटरी बैकअप जैसे कई खास फीचर्स की सुविधा मिलेगी।
Nokia 3.4 की कीमत और उपलब्धताNokia 3.4 को भारत में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लाॅन्च किया गया है। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 11,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-काॅमर्स साइट Flipkart और Amazon से भी खरीद सकते हैं। साथ ही यह आने वाले दिनों में रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Nokia 3.4 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्सNokia 3.4 कंपनी का अर्फोडेबल स्मार्टफोन है और इसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो कि 720 x 1560 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसमें शानदार परफाॅर्मेंस क्षमता के लिए Qualcomm Snapdragon 460 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए यूजर्स को पंच होल डिजाइन के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।