नोकिया के इन स्मार्टफोन्स पर हुई 13000 रुपये की बड़ी कटौती, जानें नई कीमत
नोकिया के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की कीमत को 13,000 रुपये कम किया गया है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 23 Oct 2018 10:38 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। HMD ग्लोबल ने अपने कुछ नोकिया स्मार्टफोन्स की कीमत को कम कर दिया है। नोकिया के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स की कीमत को 1,000 रुपये से 1,500 रुपये तक कम किया गया है। वहीं, नोकिया के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की कीमत को 13,000 रुपये कम किया गया है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी ने अपने Xperia सीरीज के 6 स्मार्टफोन की कीमत को कम कर दिया है। Sony Xperia R1, Xperia R1 Plus, Xperia XA1, Xperia XA1 Plus, Xperia XZ1 और Xperia XZ Premium की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गई है।
नोकिया स्मार्टफोन्स पर हुई कटौती:Nokia 3.1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये के बजाय 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत को 1,000 रुपये कम किया गया है।
Nokia 5.1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,500 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। इस फोन को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Nokia 6.1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 1,500 और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। 3 जीबी रैम वेरिएंट को 13,499 रुपये में और 4 जीबी रैम वेरिएंट को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Nokia 8 Sirocco की कीमत को 13,000 रुपये कम किया गया है। इसे 49,999 रुपये में खरीदा गया था। इसे अब 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
जानें सोनी के स्मार्टफोन्स में हुई कितनी कटौती:Sony Xperia R1 को 7,990 में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 9,990 रुपये थी। हालांकि, इसका लॉन्च प्राइस 12,990 था।
Sony Xperia R1 Plus को 12,990 रुपये के बजाय 10,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।Sony Xperia XA1 को 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी पहले कीमत 17,990 रुपये थी। इसकी कीमत को 5,000 रुपये कम किया गया है।
Sony Xperia XA1 Plus की 19,990 रुपये की बजाय 14,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।Sony Xperia XZ1 और Sony Xperia XZ Premium को 10,000 रुपये कम कीमत में खरीदा जा सकता है। Xperia XZ1 को 44,990 रुपये के बजाय 34,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Xperia XZ Premium को 49,990 रुपये के बजाय 39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:10 साल पहले लॉन्च हुए Android Smartphone ने कैसे बदल दी स्मार्टफोन की तकनीक
फ्री में ले सकेंगे इंटरनेट का मजा, टेलिकॉम कंपनियां लगा रही हैं 10 लाख पब्लिक वाई-फाईफोटोग्राफी के हैं शौकीन, महज 300 रुपये में आपका बजट स्मार्टफोन बन जाएगा DSLR