Nokia 6.1 Plus और Nokia 8.1 की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें अब कितने में मिलेगा यह फोन
Nokia 6.1 Plus और Nokia 8.1 को कम कीमत में क्रमश ई-कॉमर्स वेबसाइट Tata Cliq और Amazon में खरीदा जा सकता है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 12 Jul 2019 11:41 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आप Nokia स्मार्टफोन्स खरीदने के इच्छुक हैं? अगर हां, तो कंपनी आपके लिए कुछ डील्स लेकर आई है। इसके तहत आप Nokia के लोकप्रिय हैंडसेट्स को कम कीमत में खरीद पाएंगे। Nokia 6.1 Plus और Nokia 8.1 को कम कीमत में क्रमश: ई-कॉमर्स वेबसाइट Tata Cliq और Amazon में खरीदा जा सकता है। अब इन फोन्स को 12,399 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा भी कई ऑफर्स इन फोन्स के साथ दिए जा रहे हैं।
Nokia 6.1 Plus और Nokia 8.1 के ऑफर्स: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,600 रुपये के बजाय 12,399 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 29 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे EMI के साथ भी खरीदा जा सकेगा। वहीं, Nokia 8.1 की बात करें तो इसे 28,831 रुपये के बजाय 18,790 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही YES बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा भी कई ऑफर्स उपलब्ध हैं।
अगर आप नोकिया के सस्ते स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर जाकर खरीद सकते हैं। Nokia 5.1, Nokia 3.1 Plus और Nokia 6.1 Plus को खरीदने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें।
Nokia 6.1 Plus के फीचर्स: इसमें 5.8 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोन एंड्रॉइड वन आधारित हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 1-माइक्रोन पिक्सल से लैस है। फोन को पावर देने के लिए क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Nokia 8.1 के फीचर्स: इस फोन में 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2244 है। वहीं, आस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो की बात करें तो यह 81.5 फीसद है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 710 प्रोसेसर और 4/6 जीबी रैम से लैस है। इस फोन में 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। यह फोन एंड्रॉइड वन पर आधारित है।Nokia ने जब से मार्केट में एंड्रॉइड के साथ वापसी की है तब से यूजर्स कंपनी की नई रेंज की तरफ काफी आकर्षित हुए हैं। साथ ही कंपनी अपने फोन्स की कीमत को कम कर यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कीमतों को भी कम कर रही है। Nokia 1 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Nokia 2.1 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Nokia 6.1 Plus खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
यह भी पढ़ें:लॉन्च से पहले Honor 9X Pro और Honor 9X के डिटेल्स फीचर्स हुए लीक, जानें क्या होगा खास
Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro की Alpha Sale आज 12PM से शुरू, पढ़ें सभी जरूरी डिटेल्सWhatsapp में जुड़ने वाला है नया ‘Shortcut’ फीचर, यूजर्स के समय की करेगा बचत
Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro की Alpha Sale आज 12PM से शुरू, पढ़ें सभी जरूरी डिटेल्सWhatsapp में जुड़ने वाला है नया ‘Shortcut’ फीचर, यूजर्स के समय की करेगा बचत