Nokia 8.1 और Nokia 7.1 की कीमत में हुई ₹ 3400 की कटौती, जानें अब कितने में मिलेगा फोन
Nokia 8.1 और Nokia 7.1 को मिले प्राइस कट के बाद इन्हें 3400 रुपये तक कम कीमत में खरीदा जा सकता है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 09 Apr 2019 08:05 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। HMD Global ने अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की कीमतों को कम कर दिया है। Nokia 8.1 और Nokia 7.1 अब कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने Nokia 1, Nokia 2.1 और Nokia 6.1 Plus की कीमत को भी कम किया था। Nokia 8.1 और Nokia 7.1 को मिले प्राइस कट के बाद इन्हें 3,400 रुपये तक कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस बात की जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है।
Nokia 8.1 और Nokia 7.1 की कीमत हुई कम:NokiaPowerUser की रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia 8.1 और Nokia 7.1 को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Tata Cliq पर कटौती के साथ करीदा जा सकता है। Nokia 8.1 की कीमत को भारत में 3,400 रुपये कम किया गया है जिसके बाद इसे 23,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Nokia 7.1 की कीमत को 1,350 रुपये कम किया गया है जिसे Tata Cliq से 18,649 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस दोनों फोन्स को क्रमश: 26,999 रुपये और 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें
Nokia 1, Nokia 2.1 और Nokia 6.1 Plus की कीमत में हुई कटौती:
Nokia 1 को 4,999 रुपये की बजाय 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत को 1,000 रुपये कम किया गया है। Nokia 2.1 की भी कीमत को 1,000 रुपये कम किया गया है। इसे 6,499 रुपये के बजाय 5,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Nokia 6.1 Plus के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत को 1,500 रुपये कम किया गया है। इसे 18,499 रुपये के बजाय 16999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Nokia 6.1 Plus को HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर यूजर्स को 15 फीसद का कैशबैक मिलेगा। साथ ही EMI ट्रांसजेक्शन पर भी ऑफर उपलब्ध है।Nokia ने जब से मार्केट में एंड्रॉइड के साथ वापसी की है तब से यूजर्स कंपनी की नई रेंज की तरफ काफी आकर्षित हुए हैं। साथ ही कंपनी अपने फोन्स की कीमत को कम कर यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कीमतों को भी कम कर रही है।
Click here to Buy on AmazonNokia 1
Nokia 2.1Nokia 6.1 Plus
यह भी पढ़ें:Honor Gala Festival: Honor 8X और Honor Play समेत इन फोन्स पर मिल रहा ₹ 8000 तक का ऑफ
Oppo Reno 10X जूम और 5G सपोर्ट के साथ 10 अप्रैल को होगा लॉन्च, नई जानकारी आई सामने Samsung Galaxy A20 भारत में पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स