Nokia 8.1 को Rs 10,549 की कम कीमत पर Amazon से खरीदने का मौका, मिल रहे ये ऑफर्स
अगर आप Nokia 8.1 स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे थे तो यह समय सबसे बेहतर हो सकता है।
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Sat, 15 Jun 2019 09:21 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप Nokia 8.1 स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे थे, तो यह समय सबसे बेहतर हो सकता है। Nokia 8.1 पर एक ऑफर मिल रहा है, जिसके तहत फोन की कीमत काफी कम हो गई है। Amazon पर फोन Rs 18,580 की कीमत में मिल रहा है। इस ऑफर के डिटेल्स जानने के लिए पढ़ें पूरी पोस्ट:
Nokia 8.1 की भारत में कीमत: Nokia 8.1 भारत में दो वैरिएंट में उपलब्ध है। Amazon पर चल रही सेल में इसका बेस वैरिएंट भारत में Rs 18,549 में मिल रहा है। वहीं, 6GB रैम का इसका टॉप वैरिएंट मात्र Rs 22,349 में मिल रहा है। इसी के साथ साइट पर Rs 8000 तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर यूजर को पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाए, तो Rs 10,549 की कम कीमत पर फोन आपका हो सकता है। बता दें, HMD ग्लोबल ने इस महीने की शुरुआत में पहली ही फोन की कीमत को Rs 6000 कम कर दिया था।Nokia 8.1 के 4GB रैम वैरिएंट को भारत में Rs 26,999 में लॉन्च किया गया था। वहीं, इसके 6GB रैम मॉडल को Rs 29,999 में लॉन्च किया गया था। बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते स्मार्टफोन को कई प्राइज कट मिले हैं।
Nokia 8.1 के फीचर्स: इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080x2244 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 81.5 फीसद दिया गया है। यह 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 710 प्रोसेसर और 4/6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है।
Nokia 8.1 स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स से लैस है। इस कीमत में यह फोन आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है। इसे Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां।
Nokia ने जब से मार्केट में एंड्रॉइड के साथ वापसी की है तब से यूजर्स कंपनी की नई रेंज की तरफ काफी आकर्षित हुए हैं। साथ ही कंपनी अपने फोन्स की कीमत को कम कर यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कीमतों को भी कम कर रही है। Nokia 1 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Nokia 2.1 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Nokia 6.1 Plus खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
कैमरा और बैटरी: फोन में ड्यूल रियर कैमरा Zeiss के लेंस के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल 1.4-micron पिक्सल के साथ दिया गया है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के बैक में ड्यूल LED फ्लैश दिया गया है। इसके फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Nokia 8.1 को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, वीओवाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।यह भी पढ़ें:
PUBG Mobile: 0.13.0 नई अपडेट में ये टॉप 5 फीचर्स आपको आएंगे सबसे पसंद
अब यूजर्स एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के जरिए iOS डिवाइस में Google अकाउंट कर पाएंगे Sign-In
तुरंत अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स से डिलीट करें ये 22 ऐप्स, हो सकता है नुकसान लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
अब यूजर्स एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के जरिए iOS डिवाइस में Google अकाउंट कर पाएंगे Sign-In
तुरंत अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स से डिलीट करें ये 22 ऐप्स, हो सकता है नुकसान लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप