Nokia 8.1 भारत में 28 नवंबर को 23999 रुपये में हो सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स
इससे पहले आई खबरों के मुताबिक, Nokia X7 को रीब्रांड कर Nokia 8.1 के नाम से भारत में लॉन्च किया जाएगा
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 13 Nov 2018 07:01 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल 28 नवंबर को Nokia 8.1 लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 23,999 रुपये होने की उम्मीद है। इससे पहले आई खबरों के मुताबिक, Nokia X7 को रीब्रांड कर Nokia 8.1 के नाम से भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस कीमत के आधार पर Nokia 8.1 की टक्कर Xiaomi Poco F1 से हो सकती है।
Nokia 8.1 में ये हो सकते हैं फीचर्स:इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। साथ ही यह स्नैपड्रैगन 710 क्वॉलकम प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें 4 और 6 जीबी की रैम दी जा सकती है। वहीं, 64 और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जाने की उम्मीद है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करेगा।
इसके साथ ही इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसका एक सेंसर अपर्चर f/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और 4G VoLTE का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
Xiaomi Poco F1 की कीमत और फीचर्स:
Poco F1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। इसमें 2.8 गीगाहर्टज 10nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एड्रेनो 630 लेटेस्ट जीपीयू दिया गया है। साथ ही 4G+ नेटवर्क का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में पावरफुल 4000 एमएच की बैटरी दी गई है। इसमें आप 6 घंटे तक लगातार गेम खेल सकते हैं। इसके अलावा 30 घंटे 45 मिनट का कॉलिंग टाइम मौजूद है।
यह भी पढ़ें:OnePlus 6T का थंडर पर्पल कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर्स
Google Duo पर 9000 रुपये तक कैश रिवॉर्ड्स जीतने का मौका, जानें कैसे उठाएं लाभचीन ने बनाया टीवी पर 24 घंटे न्यूज पढ़ने वाला ROBOT, जानें