Nokia 8110 4G फोन को भारत में मिला WhatsApp सपोर्ट, यहां से करें डाउनलोड
HMD ग्लोबल ने कहा है कि भारतीय ऐसे पहले यूजर्स होंगे जो Nokia 8110 4G पर WhatsApp का इस्तेमाल कर पाएंगे
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 03 Apr 2019 11:28 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Nokia 8110 4G को पिछले वर्ष भारत में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 5,990 रुपये है। अब HMD ग्लोबल ने इस फोन में WhatsApp सपोर्ट उपलब्ध करा दिया है। फोन में WhatsApp को नोकिया स्टोर से खरीदा जा सकेगा। Nokia 8110 4G की टक्कर Jio Phone 2 से है। इस प्रतियोगिता को बनाए रखने के लिए कंपनी ने Nokia 8110 4G में भी WhatsApp उपलब्ध करा दिया है। HMD ग्लोबल ने कहा है कि भारतीय ऐसे पहले यूजर्स होंगे जो Nokia 8110 4G पर WhatsApp का इस्तेमाल कर पाएंगे।
HMD ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड (इंडिया) अजय मेहता ने एक बयान में कहा, “हम बहुत खुश हैं कि भारत में हमारे प्रशंसकों को दुनिया में सबसे पहले Nokia 8110 पर WhatsApp सपोर्ट दिया जाएगा।”
Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें
Nokia 8110 के फीचर्स:
Nokia 8810 4G को पहले के मुकाबले हल्का बनाया गया है। Banana फोन का डिजाइन पूरी तरह से बदल दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने स्लाइडर भी एड कर दिया है। इस फोन येलो और ब्लैक कलर में ही खरीदा जा सकेगा। इसे KaiOS के साथ पेश किया गया है। यह फोन 4 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 2.4 इंच के डिस्प्ले के साथ आते हैं जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240 x 320 है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है। हालांकि, यह कैमरा केवल बेसिक फोटोग्राफी के लिए ही काम आएगा। Nokia 8110 4G में 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 10 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है।
इस फोन से होगी टक्कर:JioPhone 2 के फीचर्स: इस फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 512 एमबी की रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजिए फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम फोन है जिसमें पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, एनएफसी, VoLTE और VoWiFi जैसे फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही इसमें लाउड मोनो स्पीकर दिया गया है। यह फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आता है।
यह भी पढ़ें:राजन आनंदन ने 8 साल बाद छोड़ा Google India
2019 iPhones को बड़ी बैटरी और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ किया जा सकता है लॉन्चRealme U1 की कीमत में एक बार फिर हुई कटौती, कीमत 9,999 रु से शुरू