Nokia 9.3 PureView, Nokia 7.3 और Nokia 6.3 के लॉन्च डेट फिर टली, यूजर्स को करना होगा Q4 का इंतजार
Nokia 9.3 PureView Nokia 7.3 और Nokia 6.3 स्मार्टफोन के लिए यूजर्स को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा ये स्मार्टफोन Q4 में लॉन्च किए जा सकते हैं
By Renu YadavEdited By: Updated: Wed, 10 Jun 2020 05:06 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia 9.3 PureView, Nokia 7.3 और Nokia 6.3 को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं और यूजर्स इन स्मार्टफोन्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले खबर थी कि ये स्मार्टफोन इस साल जूलाई में लॉन्च किए जा सकते हैं। लेकिन अब सामने आई एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इन स्मार्टफोन के लिए यूजर्स को अभी Q4 यानि कि साल के अंत तक का इंतजार करना होगा। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Nokia Power User की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Nokia ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स Nokia 9.3 PureView, Nokia 7.3 और Nokia 6.3 की लॉन्च डेट को टाल दिया है। पहले ये स्मार्टफोन अगस्त या सितम्बर में लॉन्च किए जाने थे, जबकि अब इनके लिए नंवबर या दिसंबर तक का इंतजार करना होगा। इसके अलावा अन्य का कहना है कि इन स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट COVID-19 की स्थिति पर निर्भर करती है कि यह कितना जल्द दुनियाभर कंट्रोल होगा।
अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार Nokia 9.3 PureView को Snapdragon 865 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। इसमें बेज़ेल लेस डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में सेल्फी के लिए 32MP या 48MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध हो सकता है। वहीं इसमें अंडर डिस्प्ले कैमरा फीचर भी दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा नदारद होगी।