Move to Jagran APP

Nokia 9 PureView की लॉन्च से पहले लीक हुईं Live Images, जानें कैसा दिखेगा यह फोन

Nokia 9 PureView की कुछ ऑफिशियल तस्वीरें भी लीक हुई हैं। इन तस्वीरों में फोन का फ्रंट व बैक पैनल दिखाया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 11 Feb 2019 12:57 PM (IST)
Nokia 9 PureView की लॉन्च से पहले लीक हुईं Live Images, जानें कैसा दिखेगा यह फोन
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global 24 फरवरी को बार्सिलोना में MWC 2019 के दौरान Nokia 9 PureView हैंडसेट लॉन्च कर सकता है। इस फोन की कुछ ऑफिशियल तस्वीरें भी लीक हुई हैं। इन तस्वीरों में फोन का फ्रंट व बैक पैनल दिखाया गया है। Nokia 9 PureView के बैक पैनल पर पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, इस इवेंट में Nokia 8.1 Plus और Nokia 1 Plus स्मार्टफोन भी लॉन्च होंगे।

Nokia 9 PureView की लीक हुई लाइव इमेज:

NokiaPowerUser वेबसाइट पर Nokia 9 PureView की लाइव इमेज लीक हुई हैं। तस्वीर में ग्लॉसी बैक पैनल और एलईडी फ्लैश के साथ पेंटा-लेंस रियर कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर नॉच नहीं दी गई है। तस्वीर के मुताबिक, फोन के ऊपरी और निचले हिस्से में बॉर्डर थोड़ा ज्यादा है। इसके अलावा डिस्प्ले के ऊपर सेल्फी सेंसर, ईयरपीस और अन्य सेंसर दी गई है। इसके रियर कैमरा पर Zeiss की ब्रांडिंग मौजूद है।

फोटो साभार: NokiaPowerUser 

Nokia 9 PureView के संभावित फीचर्स:

इस फोन के बैक पैनल पर Zeiss ब्रांडिंग नजर आ रही है जो हमेन पहले भी नोकिया के स्मार्टफोन्स पर देखी है। इसके अलावा Nokia 9 PureView में एंड्रॉइड वन की ब्रांडिंग की मौजूद है। इसके फ्रंट पैनल की बात करें तो इसमें टॉप और बॉटम बेजल्स दिए गए हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। Nokia 9 Pureview कंपनी का पहला फोन होगा जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा जो कि अब ज्यादातर फ्लैगशिप फोन्स में दिया जाने लगा है। इससे पहले आई खबरों के मुताबिक, कैमरा में कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते इस फोन के लॉन्च में देरी हुई थी।

इससे पहले an Blass ने Nokia Anew की एक रिपोर्ट शेयर की थी जिसमें दावा किया गया था कि HMD Global जनवरी 2019 में CES इवेंट खत्म होने के बाद ही इस फोन लॉन्च करेगी। Evan Blass द्वारा शेयर की गई इमेजेज के आधार पर रियर कैमरा के साथ LED फ्लैश भी दिया जाएगा। यह फोन स्टैंडर्ड लेंस के साथ जूम लेंस से लैस होगा। इसमें डेप्थ सेंसिंग के लिए भी लेंस मौजूद होगा। इस फोन में 5.9 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा। इसके साथ ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। साथ ही 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 4150 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है।