Move to Jagran APP

जियो को मात देने एयरटेल ने नोकिया से मिलाया हाथ, भारत में हो रही 5G लाने की तैयारी

एयरटेल और नोकिया ने 5G तकनीक के नेटवर्क के विकास के लिए रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 02 Mar 2017 03:05 PM (IST)
Hero Image
जियो को मात देने एयरटेल ने नोकिया से मिलाया हाथ, भारत में हो रही 5G लाने की तैयारी

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल और नोकिया ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) डिवाइसेज के लिए 5G तकनीक के नेटवर्क के विकास के लिए रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की है। एयरटेल के निदेशक अभय सावरगांवकर ने कहा है, “5G और आईओटी एप्लिकेशन में जीवन को बदलने की जबरदस्त क्षमता है और हमें नोकिया के साथ मिलकर भविष्य की इन तकनीकों को ग्राहकों तक पहुंचाने की तैयारी करते हुए काफी खुशी हो रही है”।

पहले से तेजी से मुहैया कराया जाएगा डाटा:

कंपनी ने बताया कि 5जी टेक्नोलॉजी के जरिए यूजर्स को पहले से ज्यादा तेजी से डाटा मुहैया कराया जा सकेगा। साथ ही यह तकनीक नेटवर्क की लेंटेसी को भी बढ़ाएगा। यही नहीं, यह नेटवर्क को अलग-अलग भी कर सकता है। 5जी तकनीक के जरिए टेलिकॉम ऑपरेटर्स करोड़ों ग्राहकों को खुद से जोड़ पाएंगे।

नोकिया देगी एयरटेल का साथ:

नोकिया के इंडियन मार्केट हेड संजय मलिक ने कहा है, “हमने भारती एयरटेल के साथ 2जी, 3जी और 4जी तकनीक को मुहैया कराने की सफल साझेदारी की है। अब इसके बाद हम गर्व से भविष्य के नेटवर्क को तैयार करने की साझेदारी की घोषणा कर रहे हैं। हम 5G से जुड़ी औद्योगिक परियोजाओं और सहभागिता के अपने वैश्विक अनुभव से भारती एयरटेल को उनके नेटवर्क के बेहतर क्षमता, कवरेज और गति प्रदान करे में सक्षम बनाएंगे”। इसके साथ ही दूरसंचार सचिव जे एस दीपक ने कहा कि सरकार देश में 5जी के विस्तार पर चर्चा कर रही है।

यह भी पढ़े,

Oppo F1s पर मिल रहा 10200 रुपये का जबरदस्त ऑफर, 16 एमपी फ्रंट कैमरा से है लैस

Samsung Galaxy A9 Pro पर मिल रहा 18590 रुपये तक का ऑफर, 4 जीबी रैम और 16 एमपी कैमरा है खासियत

एटीएम से निकलेंगे रेल टिकट, सॉफ्टवेयर विकसित करने की शुरू हुई तैयारी