Nokia C01 Plus स्मार्टफोन लॉन्च, JioPhone Next को मिलेगी जोरदार टक्कर, कीमत 6000 रुपये से है कम
Nokia C01 Plus Smartphone Launch नोकिया की तरफ से एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन नोकिया C01 भारत में लॉन्च किया गया है। इस फोन की सीधी टक्कर जियो के बजट स्मार्टफोन JioPhone Next से मानी जा रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Tue, 29 Mar 2022 07:24 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia की तरफ से अपना अफोर्डेबल स्मार्टफोन Nokia C01 Plus लॉन्च कर दिया गया है। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। फोन को 2जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस 4G स्मार्टफोन को लंबी बैटरी लाइफ के साथ पेश किया गया है। फोन दो साल सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।
JioPhone Next को मिलेगी जोरदार टक्कर Nokia C01 Plus स्मार्टफोन की सीधी टक्कर JioPhone Next से होगी। जिसकी कीमत 5,999 रुपये है। जबकि Nokia C01 Plus स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,299 रुपये है। वही 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6,799 रुपये में आएगा। फोन ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा। फोन को लीडिंग ऑफलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म समेत Nokia.com से खरीदा जा सकेगा।
डिस्काउंट ऑफर ग्राहक Nokia C01 Plus स्मार्टफोन को JioExclusive ऑफर में 600 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट में 5699 रुपये और 6199 रुपये में खरीद पाएंगे। जियो सब्सक्रिप्शन ऑफर में ग्राहक फोन की खरीद पर 299 रुपये का रिचार्ज समेत 4000 रुपे के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। Nokia C01 plus स्मार्टफोन खरीद पर एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी दी जा रही है। फोन जियो एक्सक्लूसिव ऑफर के साथ आएगा।
स्पेसिफिकेशन्स Nokia C01 Plus स्मार्टफोन को 5.45 इंच डिस्प्ल दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजॉल्यूशन 720/1440 पिक्सल होगा। फोन ऑक्टा-कोर 1.6GHz सपोर्ट दिया जाएगा। फोन एंड्राइड 11 (Go) एडिशन पर काम करेगा। Nokia C01 Plus स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जिसका अपर्चर साइज F2.4 है। फोन के फ्रंट में 2MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे 5VIA चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन ड्यूल नैनो सिम और माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आएगा। पोन में बॉयोमेट्रिक फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। फोन का वजन 157 ग्राम है।