Move to Jagran APP

Nokia G42 5G: प्रीमियम कलर और 11GB रैम के साथ आज आ रहा नोकिया का नया फोन, ये 5 खूबियां लुभा सकती हैं आपका दिल

Nokia G42 5G Launching Today Nokia G42 5G को आज लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि अपकमिंग फोन Nokia G42 5G एक फास्टेस्ट 5G फोन है। इसके अलावा फोन को प्रीमियम कलर ऑप्शन ज्यादा रैम और बड़ी डिस्प्ले जैसी खूबियों के साथ पेश किया जाएगा। एक नया फोन खरीदने की तैयारी में हैं तो नोकिया के अपकमिंग फोन को चेक कर सकते हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 11 Sep 2023 09:07 AM (IST)
Hero Image
प्रीमियम कलर और 11GB रैम के साथ आज आ रहा नोकिया का नया फोन
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia G42 5G को आज लॉन्च किया जा रहा है। भारतीय यूजर्स के लिए लाए जा रहे इस फोन में यूजर्स को प्रीमियम कलर का ऑप्शन मिलेगा। इसी के साथ फोन को 11GB रैम के साथ भी लाया जा रहा है। फोन की लॉन्चिंग से पहले आइए जानते हैं कि आपको क्यों खरीदना चाहिए-

Nokia G42 5G की ये 5 खूबियां लुभा सकती हैं दिल

Nokia G42 5G की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने फोन को लेकर कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे दी है।

प्रीमियम लुक

Nokia G42 5G को खरीदने की पहली वजह इसका प्रीमियम लुक हो सकता है। नोकिया अपने अपकमिंग फोन को तीन कलर ऑप्शन So Purple, So Grey में लाने जा रही है। इसके अलावा फोन को हाल ही में Pink कलर में भी टीच किया गया है।

ज्यादा रैम

Nokia G42 5G को खरीदने की दूसरी बड़ी वजह फोन की ज्यादा रैम हो सकती है। कंपनी का दावा है कि अपकमिंग फोन को 11 GB रैम के साथ लाया जा रहा है। यानी फोन में एक साथ बहुत से ऐप्स को इस्तेमाल करने की सुविधा बनी रहेगी।

बेहतरीन कैमरा क्वालिटी

Nokia G42 5G को कैमरा क्वालिटी की वजह से भी खरीदा जा सकता है। फोन को कंपनी 50MP ट्रिपल रियर एआई कैमरा के साथ ला रही है। फोन का इस्तेमाल क्लियर और डिटेल्ड इमेज कैप्चर करने में किया जा सकेगा। सेल्फी के लिए फोन में 8MP फ्रंट कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Android फोन में फास्ट टाइपिंग के लिए इस ट्रिक का करें इस्तेमाल, बिना उंगली उठाए ही लिख सकेंगे टेक्स्ट


सिक्योरिटी अपडेट

कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि Nokia G42 5G के लिए हर महीने सिक्योरिटी अपडेटस को पेश किया जाएगा। इन अपडेट्स को यूजर अगले तीन सालों तक पा सकेगा। इसके अलावा यूजर को 2 सालों के लिए Android OS Update भी मिलेगा।

HD डिस्प्ले

Nokia G42 5G को कंपनी बड़े HD डिस्प्ले के साथ ला रही है। 16.6cm HD Display के साथ यूजर मूवीज देखने से लेकर गेम्स खेलने और रील्स ब्राउज करने का एक बेहतरीन एक्सपीरियंस से सकता है।

 ये भी पढ़ेंः Lock Screen Message: गुम हो जाए फोन तो ये सेटिंग वापिस दिलवाएगी डिवाइस, अनजान शख्स को ऐसे मिलेगी आपकी जानकारी